सरकारी भूखंड व वनविभाग के भूखंड पर दिनोंदिन हो रहे अतिक्रमण का जिम्मेदार कौन..??

 सरकारी भूखंड व वनविभाग के भूखंड पर दिनोंदिन हो रहे अतिक्रमण का जिम्मेदार कौन..?? 

कनेर स्थित नालेश्वर नगर मामले में भूमाफियाओं/अवैध निर्माणकर्ताओं अथवा जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाई कब..??

विरार : वसई विरार शहर का अवैध निर्माणों से पुराना नाता है। क्षेत्र में रोजाना बड़े पैमाने पर अवैध नवनिर्माण होते हैं। जिसकी लगातार मनपा, तहसील व वनविभाग में शिकायत भी होती हैं किंतु जिम्मेदार अधिकारी भ्र्ष्टाचार की मलाई चाट कर उन अवैध नवनिर्माणों की अनदेखी करते हैं। जब कभी उनपर ऊपर से अवैध निर्माणों को धाराशायी करने का आदेश आता है तो वे यहां वहां दिखावटी कार्यवाई कर रिपोर्ट पेश कर देते हैं और उस दरम्यान भी पुनः भ्र्ष्टाचार की मलाई चाटने का पूरा पूरा प्रयत्न किया जाता है। बता दें कि मौजूदा समय मे भी बड़े पैमाने पर भूमाफियाओं / अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा सरकारी व वनविभाग के भूखंड पर कब्जा कर अतिक्रमण किया जा रहा है और प्रशासनिक अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं। वे पुनः एक बार विरार पूर्व स्थित नालेश्वर नगर की तरह पूर्णरूपेण बस्ती बसने का इंतज़ार कर रहे हैं ततपश्चात फिर सभी जिम्मेदार अधिकारियों, भूमाफियाओं व अवैध निर्माणकर्ताओं को क्लीन चीट देते हुए गरीबों पर कहर बरसाते हुए उन्हें बेघर करेंगे।
अभी हाल ही में प्रशासन द्वारा विरार पूर्व चंदनसार कनेरफाटा स्थित नालेश्वर नगर में बड़े पैमाने पर सरकारी भूखंड पर बसे गरीबों के आशियानों को उजाड़ कर उन्हें बेघर कर दिया गया। किंतु गरीबों के खून पसीने की कमाई को गटक कर जानेवाले अवैध निर्माणकर्ताओं व भूमाफियाओं पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाई नही की गई। आखिर क्यों..?? क्यों तत्कालीन अधिकारियों पर कोई कार्यवाई नही की जा रही..?? क्या वे उक्त सरकारी भूखंड को हथियाने व अतिक्रमण करने में सहयोग नही किये..?? क्या उक्त स्थल पर बिना प्रशासनिक अधिकारियों के संरक्षण के ही बड़े पैमाने पर बस्ती बस गई..?? क्या उक्त सभी प्रश्नों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन द्वारा निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्यवाई की जाएगी..??अथवा गरीबों को  न्याय मिलेगा..?? यह अपनेआप में एक बड़ा प्रश्न है। 


Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक