वसई विरार मनपा द्वारा जनता के पैसों का किया जा रहा सदुपयोग या फिर दुरुपयोग...??
वसई विरार मनपा द्वारा जनता के पैसों का किया जा रहा सदुपयोग या फिर दुरुपयोग...??
लाखों रुपया खर्च कर क्षेत्र में लगाए गए ई - टॉयलेट पर क्यों जड़ा गया है ताला..?? आखिर उद्घाटन के लिए वर्षों से किसी विशेष व्यक्ति की है प्रतीक्षा..??
विरार (लालप्रताप सिंह) : वसई विरार शहर मनपा द्वारा भ्र्ष्टाचार का खेल खेलना कोई नई बात नही है। अपनी काली करतूतों को लेकर वसई विरार शहर मनपा हमेशा चर्चा में बना रहता है। बता दें कि वर्ष 2019 - 20 में वसई विरार शहर के कई क्षेत्रों में जनहितार्थ लाखों रुपये खर्च कर ई - टॉयलेट लगाए गए। किंतु वह ई - टॉयलेट वर्ष 2019 - 20 से लेकर अभी तक कभी जनमानस के उपयोग के लिए खुला ही नही। उक्त ई - टॉयलेट पर वर्षों से ताला ही जड़ा हुआ है। ऐसे में स्थानिकों द्वारा यह सवाल उठाया जा रहा है कि यह ई - टॉयलेट जनता के उपयोग के लिए लगाए गए हैं या फिर शहर की शोभा बढाने के लिए..?? पिछले चार वर्ष से उक्त टॉयलेट पर मनपा द्वारा आखिर ताला क्यों जड़ा गया है..?? क्या वह विदेश में रहनेवाले किसी नेता का इंतज़ार कर रहे हैं या फिर उक्त टॉयलेट को जनहितार्थ बताकर भ्र्ष्टाचार के उद्देश्य से लगाया गया है। उक्त टॉयलेट तो अब धीरे धीरे भंगार होना भी शुरू हो गया है। क्या उक्त टॉयलेट जब किसी काम का नही होगा तब उसका ताला खोला जाएगा..??जिससे पुनः मनपा को भ्र्ष्टाचार का एक मौका मिल जाए..?? इसीप्रकार से क्षेत्र में कोरोना काल के दरम्यान मनपा द्वारा करोड़ो रूपये खर्च कर जगह जगह हैंड वाश स्टेशन का नवनिर्माण किया गया..जो कि कुछ तो संचालित हुए और कुछ आधे अधूरे ही पड़े रह गए। जिससे यह साफ जाहिर होता है कि तत्कालीन मनपा आयुक्त द्वारा जमकर आम जनता के पैसों की बर्बादी करते हुए भ्र्ष्टाचार कर अपनी जेबें भरी गई। क्षेत्र में बने हैंड वाश स्टेशन आज चरसी गरदुल्लों के लिए निवारा बना हुआ है जहां वे नशा कर रात को विश्राम करते हैं या फिर अवैध फेरीवालों का स्टोर जंक्शन बना है जहां वे अपने सामान को स्टोर करते हैं। अब देखना यह होगा कि क्या मनपा आयुक्त / प्रशासक अनिल कुमार पवार जनता के पैसों का सदुपयोग करते हुए क्षेत्र में बनाए गए हैंड वाश स्टेशनों को आम जनमानस के उपयोग के लिए पेय जल स्टेशन के रूप में परिवर्तित करेंगे..?? अथवा मनपा द्वारा क्षेत्र में लगाए गए ई टॉयलेट का ताला आम जनमानस के उपयोग के लिए खोलेंगे या फिर भंगार होने की प्रतीक्षा करेंगे..??
Comments
Post a Comment