आशा ट्रस्ट ने एस ओ एस बाल ग्राम वासियों के लिए आक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर प्रदान किया

आशा ट्रस्ट ने एस ओ एस बाल ग्राम वासियों के लिए आक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर प्रदान किया चौबेपुर वाराणसी : ( राजकुमार गुप्ता ) : सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट ने एस ओ एस बाल ग्राम वासियों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया । संभावित तीसरी लहर के प्रभाव को रोकने की मुहीम देश भर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में प्रायः आक्सीजन की किल्लत एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आई थी. जिससे लोग काफी असहाय महसूस कर रहे थे. वहीं अब तीसरी लहर की चेतावनी भी विभिन्न विशेषज्ञों और सरकार द्वारा की गयी है, इससे निपटने के लिए युद्धस्तर पर तमाम सरकारी और गैर सरकारी प्रयास जारी है। सामाजिक संस्था 'आशा ट्रस्ट' ने संभावित तीसरी लहर को चुनौती के रूप में स्वीकारते हुए 'कोविड राहत अभियान' का संचालन किया है. इस क्रम में मंगलवार को दानियालपुर चौबेपुर स्थित एस ओ एस बालग्राम वासियों की सुविधा के लिए स्थानीय चिकित्सक डा सुरेन्द्र पाल को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया गया. इस अवसर पर डा पाल को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। अभियान के बारे में बताते हुए आशा संस्था...