सामान्य मुंबईकरों के लिए लोकल ट्रेन में प्रवास को लेकर 15 जुलाई को हो सकता है फैसला....

मुंबई की लाइफलाइन कही जानेवाली लोकल को लेकर 15 जुलाई को हो सकता है फैसला

मुंबई : कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद शुरू हुए प्रतिबंध और नियम आज भी कायम हैं. कोरोना की दूसरी लहर नियंत्रण में आने के बावजूद नियमों में ढील नहीं दी गई है. मुंबईकरों की ओर से लगातार ये सवाल उठाए जा रहे हैं कि जब कोरोना नियंत्रण में है, तो आम यात्रियों के लिए मुंबई लोकल शुरू क्यों नहीं हो रही है? प्रतिबंधों और नियमों में ढिलाई क्यों नहीं की जा रही है? इन बढ़ती हुई मांगों को देखते हुए मुंबई महानगरपालिका एक अहम फ़ैसले करने जा रही है. आने वाले 15 जुलाई को इस संबंध में एक अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में मुंबईकरों के लिए मुंबई लोकल शुरू करने सहित अन्य प्रतिबंधों और नियमों में भी छूट देने की घोषणा की जा सकती है।इस तरह कोरोनारोधी वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके मुंबईकरों के लिए मुंबई लोकल शुरू की जा सकती है. ऐसे नागरिकों को ऑफिस और अन्य जगहों में जाने की छूट देने का विचार है. मुंबई में फिलहाल कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है. इसके बावजूद कोरोना की तीसरी लहर के डर से राज्य सरकार प्रतिबंध हटाने में संकोच कर रही है. इसी वजह से मुंबई लोकल और अन्य सेवाएं आम लोगों के लिए बंद हैं. लेकिन अब आम लोगों का धैर्य जवाब दे रहा है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए 15 जुलाई को एक अहम मीटिंग बुलाई गई है. जिसमें दोनों डोज ले चुके लोगों को मुंबई लोकल और अन्य सेवाओं में छूट देने की अनुमति दी जाएगी।

अब तक 12 लाख मुंबईकरों को दोनों डोज मिल चुके

अब तक 12 लाख 47 लाख 410 मुंबईकरों को कोरोनारोधी वैक्सीन के दोनों डोज मिल चुके हैं. 46 लाख 81 हजार 780 लोगों को कोरोना का सिंगल डोज दिया जा चुका है. यानी कुल 59 लाख 29 हजार नागरिकों को वैक्सीन ली है. ऐसे में 15 जुलाई को मंत्रालय में जो मीटिंग होगी, उसमें वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके नागरिकों को मुंबई लोकल और अन्य ठिकानों में छूट दिए जाने की पूरी संभावना है।


Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक