कोविड संक्रमण के रोकथाम एवं स्वच्छता के लिए ग्रामीणों को शपथ दिलाया गया

कोविड संक्रमण के रोकथाम एवं स्वच्छता के लिए ग्रामीणों को शपथ दिलाया गया

राजकुमार गुप्ता

वाराणसी : मिर्जामुराद : जन शिक्षण संस्थान और कस्तूरबा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराए जाने के साथ ही गांव के लोगों को स्वच्छता की शपथ बेनीपुर स्थित कस्तूरबा सेवा समिति के महिला उधमिता प्रशिक्षण केंद्र पर दिलायी गई। उनसे अपील किया गया कि वह कोविड प्रोटोकॉल को न तोड़े। औरों को भी जागरूक करते हुए सतर्क रहें। क्योंकि जागरुकता के बगैर कोविड से जंग जीत पाना मुश्किल होगा। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक पंकज राय ने कोविड-19 से बचाव हेतु कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सावधानियां बरतने, कोविड से जुड़े आचार व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही मास्क, फेस कवर पहनने एवं दूसरों से 02 गज की दूरी बनाकर रखने, नियमित रूप  से साबुन और पानी से हाथ धोने, कोविड के लक्षण महसूस होने पर तत्काल चिकित्सा सलाह लेने एवं मिलकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जीतने के संकल्प के साथ स्वच्छता की भी शपथ दिलाई। कस्तूरबा सेवा समिति के प्रमुख विनोद कुमार ने कहा कि बरसात के समय में कोविड से बचाव के लिए और सतर्कता की जरूरत है। उन्होने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं स्वास्थ्य विभाग की गाईडलाईन का पालन करना जरूरी है। 18 वर्ष के उपर के लोगों को कोविड़ वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए इस दौरान अनिल कुमार, दुर्गेश त्रिपाठी, शिवम, मुन्नी देवी, उमिॅला पटेल, नेहा मौर्य, पूजा देवी, चन्दा देवी सहित बड़ी संख्या में संस्था से जुड़ी सभी छात्राएं उपस्थित रही।

Comments

Popular posts from this blog

वसई-विरार शहर मनपा क्षेत्र में अब शेयर्ड रिक्शा के साथ मीटर्ड रिक्शा भी शुरू किए जाएंगे - वसई की संघर्षशील विधायक स्नेहा दुबे पंडित की मांग स्वीकार

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त