टिकट के माध्यम से आरोपी तक पहुंचने मे वालिव पुलिस को मिली सफलता
टिकट के माध्यम से आरोपी तक पहुंचने मे वालिव पुलिस को मिली सफलता
वसई : मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत वालीव पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने एक हत्या की घटना मे टिकट के आधार पर आरोपी को उत्तर प्रदेश से धर दबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार नायगांव पूर्व स्थित केलीचापाड़ा क्षेत्र में मेहुबा बिबी साजु शेख की गला घोंटकर हत्या की गई थी।उक्त मामले में पुलिस ने मौके पर मिले टिकट के आधार पर महज 36 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को उत्तर प्रदेश के बागपत से धर दबोचा। उक्त कार्रवाई परिमंडल -2 के डीसीपी संजयकुमार पाटिल व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में वालीव पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई विलास चौगुले के नेत्तृव में डिटेक्शन ब्रांच के एपीआई ज्ञानेश फड़तरे की टीम ने किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी सऊदी अरब में एक कंपनी में काम करता था।
Comments
Post a Comment