आराजी लाईन ब्लॉक प्रमुख ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

आराजी लाईन ब्लॉक प्रमुख ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

शपथ ग्रहण कर ब्लॉक प्रमुख ने संभाला कार्यभार

वाराणसी : रोहनियां  ( राजकुमार गुप्ता ) : आराजी लाईन विकास खंड सभागार में मंगलवार को निर्विरोध निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख सहित सभी बीडीसी सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र का विकास कराने का वादा किया। ब्लॉक प्रमुख नगीना सिंह पटेल को परियोजना निदेशक उमेशदत्त तिवारी ने दोपहर 12 बजे 181 क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित शपथ दिलाई। बाद में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की पहली औपचारिक बैठक करते हुए विकास कार्यों पर चर्चा भी की गई। इसी के साथ अब क्षेत्र पंचायत का कामकाज शुरू हो गया। वादों के निभाने के दिन शुरू हो गए। अब ब्लॉक प्रमुख सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सामने अपने ही वादें पूरे करने की चुनौती है। शपथ ग्रहण के बाद एक बार फिर लोगों ने अपने ब्लाक प्रमुख का ज़ोरदार स्वागत किया। संचालन संकुल प्रभारी अरविंद सिंह, पूर्व प्रधान नीरज पांडेय ने किया। इस दौरान बीडीओ सुरेंद्र सिंह, बीईओ स्कंद गुप्ता, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, डा. महेंद्र सिंह पटेल, जिप सदस्य दिनेश यादव, सुनील सिंह, सियाराम पटेल, सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि बंशनारायण पटेल, जयश्री यादव, रामलाल पटेल, जगनरायन पटेल, लालकेश्वर पटेल, पूर्व प्रमुख आलोक पांडेय, अरविंद सिंह भाईजी, शिवपुरजन सिंह, संजीव सिंह, विरेंद्र पटेल, राजकुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक