Posts

Showing posts from October, 2024

दीपावली के मौके पर FDA का छापा, 3 करोड़ 11 लाख रुपये के खाद्य भंडार जब्त

Image
दीपावली के मौके पर FDA का छापा, 3 करोड़ 11 लाख रुपये के खाद्य भंडार जब्त मुंबई : दीपावली के अवसर पर विभिन्न खाद्य पदार्थों में मिलावट को ध्यान में रखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत मिलावट और जालसाजी के संदेह में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई और 3 करोड़ 11 लाख रुपये के खाद्य भंडार जब्त किए गए.उक्त कार्यवाही में खोवा, पनीर, मीठा मावा, घी, मक्खन,फरसाड़, वनस्पति घी, तेल, मिठाइयाँ, मसाले, सूखे मेवे, सूजी, आटा, आटा, बेसन, स्किम्ड मिल्क पाउडर, पनीर, कार्बोनेटेड पेय पदार्थ आदि जब्त किये गये। त्योहारी सीजन के दौरान राज्य के नागरिकों को स्वच्छ, शुद्ध भोजन मिले यह सुनिश्चित करने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने दिवाली के अवसर पर खाद्य सुरक्षा और सम्मान अधिनियम 2006, नियम और विनियम 2011 के तहत एक विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत विभिन्न खाद्य पदार्थों में मिलावट के साथ-साथ नकलीपन के संदेह में छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने 102 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया है. इस कार्रवाई में खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने 3 करोड़ 51 हज...

संजय राउत के बयान पर पटलवार करते हुए भाजपा नेता आशीष शेलार ने कहा कि महाराष्ट्र जानता है कि राज ठाकरे कौन हैं..??

Image
संजय राउत के बयान पर पटलवार करते हुए भाजपा नेता आशीष शेलार ने कहा कि महाराष्ट्र जानता है कि राज ठाकरे कौन हैं..??  मुंबई : मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के बयान पर मुंबई बीजेपी प्रमुख आशीष शेलार ने पलटवार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र जानता है कि राज ठाकरे कौन हैं।महाराष्ट्र संजय राउत के कद को भी जानता है, उन्हें एक रैली को संबोधित करके लोगों को दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संजय राउत और उद्धव ठाकरे- एक चुनाव अपने दम पर लड़कर दिखाओ...उद्धव ठाकरे ने एक भी चुनाव अपने दम पर नहीं लड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग दूसरों के समर्थन से चुनाव लड़ते हैं और काम करते हैं, उन्हें दूसरों की आलोचना नहीं करनी चाहिए। इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की हालिया प्रशंसा के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की आलोचना की और सुझाव दिया है कि यह उनके बेटे के राजनीतिक भविष्य के लिए चिंता से उपजा है। राउत ने भाजपा नेताओं के प्रति ठाकरे के अतीत के विरोध और उनके साथ उनके वर्तमान गठबंधन के बीच स्पष्ट अंतर को उज...

स्वर्गीय नरेंद्र सिंह की पुण्यतिथि पर बड़ी संख्या में लोगों ने नम आंखों से अपनी श्रद्धांजलि दी और किया याद

Image
स्वर्गीय नरेंद्र सिंह की पुण्यतिथि पर बड़ी संख्या में लोगों ने नम आंखों से अपनी श्रद्धांजलि दी और किया याद गाजीपुर : 1/11/2024 को स्वर्गीय नरेंद्र सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने नम आंखों से अपनी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया और समाज के लिए किए गए उनके योगदान को याद किया,समाजसेवा से उनका बहुत ही अधिक लगाव था,लोगो के सुख दुख को अपना मानकर उनके साथ सदैव खड़े रहते थे,नरेंद्र सिंह का जन्म 2/1/1967 में हुआ और 1/11/2023 को स्वर्ग सिधार गए और अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए, आज ठीक एक वर्ष बाद उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए याद किया गया,नरेंद्र सिंह के पुत्र सोनू सिंह उनके पुत्र गौरांश सिंह है,सोनू सिंह भी अपने पिता की तरह ही समाजसेवा के कार्यों में बहुत बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है,गांव डहरा सैदपुर गाजीपुर के निवासी है।

उत्तर भारतीय संगठनों ने बविआ को जिताने का लिया संकल्प

Image
उत्तर भारतीय संगठनों ने बविआ को जिताने का लिया संकल्प नालासोपारा (लालशेखर सिंह) : विधानसभा 132,133 के उत्तर भारतीय समाज के मतदाताओं ने दिवाली के शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर दृढ़ संकल्प लिया कि होने वाले विधानसभा चुनावों में समाज के लाडले नेता कार्यसम्राट लोकनेते हितेंद्र ठाकुर,क्षितिज ठाकुर को भारी से भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया,उत्तर भारतीय विकास संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पांडेय ने सबको मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं भी दी और समाज के सभी लोगो से बविआ के पक्ष में मतदान करने का निवेदन किया, उत्तर भारतीय विकास संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पांडेय ने लोगो को आश्वासन दिलाया कि उत्तर भारतीय भवन बनने में कार्यसम्राट लोकनेते हितेंद्र ठाकुर और उपमहापौर उमेश नाईक का बहुत ही बड़ा योगदान रहेगा,इसका आश्वासन भी मिल गया है,उनकी इस बात पर सभी लोगो ने अपनी खुशी जाहिर की,और पूर्ण समर्थन देने का वादा भी किया,संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पांडेय एक उभरते हुए नेता के रूप अपनी पहचान बना रहे है और बहुत ही मिलनसार व्यक्ति हैं,इस मौके संस्था के अन्य लोग भी मौजूद रहे नाम इस प्रकार ह...

निर्दलीय प्रत्याशी बलराम सूबेदार ठाकुर ने पूरे दमखम के साथ नालासोपारा विधानसभा के लिए किया नामांकन

Image
निर्दलीय प्रत्याशी बलराम सूबेदार ठाकुर ने पूरे दमखम के साथ नालासोपारा विधानसभा के लिए किया नामांकन नालासोपारा (लालशेखर सिंह) : निर्दलीय प्रत्याशी बलराम सूबेदार ठाकुर ने विधानसभा 132 नालासोपारा से  से भरा नामांकन और अपार जनसमर्थन मिल रहा है,तमाम संगठनों ने अपना समर्थन और छोटी पार्टियों ने भी अपना समर्थन दिया,मिल रहे इस जनसमर्थन और प्यार के लिए बलराम ठाकुर बहुत ही उत्साहित है,बलराम ठाकुर एक ऐसे प्रत्याशी है जिनका समर्थन हर वर्ग और पार्टी के लोग कर रहे है,इस जनसमर्थन की सबसे बड़ी वजह बलराम ठाकुर है उनका अपना व्यक्तित्व अपना व्यवहार कुशल ,मृदुभाषी होना,ऐसे तो बहुत से लोगों ने नामांकन किया परंतु बलराम ठाकुर के जैसा कोई भी  जनता के साथ उनके सुख दुख में आज तक सहभागी नहीं हुआ,जब भी किसी ने अपनी किसी भी जरूरत में बलराम ठाकुर को याद किया उन्हें वह अपने साथ पाता है,बलराम ठाकुर अपने भय भूख भ्रष्टाचार मुक्त नालासोपारा के संकल्प के साथ लोगो के बीच जा रहे है और जनता की मूलभूत समस्याओं को प्रमुखता से उठा रहे है,पानी बिजली स्वास्थ्य शिक्षा जैसी सुविधाओं से लोगो को वंचित रखने का कार्य किया जाता...

देर रात विस्फोट से दहला बोईसर

Image
  देर रात विस्फोट से दहला बोईसर  पालघर : बोईसर के पास सरावली अवध नगर में एक चाली में देर रात अज्ञात वस्तु में विस्फोट हो गया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। विस्फोट में चार लोग घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. बोइसर के पास सरावली ग्राम पंचायत सीमा के अंतर्गत दुबे चाली, अलशिफा गली, अवध नगर इलाके में एक कमरे में बुधवार रात करीब 11 बजे जोरदार विस्फोट हुआ। इस विस्फोट के कारण कमरे की दीवारें ढह गई हैं और आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है. विस्फोट की सूचना मिलने पर बोइसर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में यह संदेह था कि विस्फोट किसी सिलेंडर के कारण हुआ है, लेकिन आगे की जांच में प्रथम दृष्टया यह संभव है कि कमरे की अलमारी या फ्रिज के कंप्रेसर में किसी संदिग्ध वस्तु के कारण विस्फोट हुआ है अधिकारी ने देर रात घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया और आगे की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया। बोईसर का अवधनग...

कांग्रेस नेता व पूर्व नेता विपक्ष रवि राजा ने थामा भाजपा का दामन

Image
कांग्रेस नेता व पूर्व नेता विपक्ष रवि राजा ने थामा भाजपा का दामन  मुंबई : कांग्रेस नेता और मुंबई नगर निगम के पूर्व नेता विपक्ष रवि राजा गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। भाजपा मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने रवि राजा को मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।मौके पर मौजूद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रवि राजा का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि रवि राजा के साथ आने से मुंबई में भाजपा को फायदा होगा। दरअसल, रवि राजा ने मुंबई के सायन कोलीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से टिकट मांगा था लेकिन टिकट नहीं मिलने से वह नाराज थे। आज सुबह ही रवि राजा कांग्रेस पार्टी की सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद वह भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां वह औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए। रवि राजा ने कहा कि वह पिछले 44 वर्षों से कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित रहे लेकिन दिल्ली से टिकट दूसरे को दे दिया गया। जिस पार्टी में उनके काम का सही आकलन न किया जा रहा हो, वहां रहने का कोई मतलब नहीं रह जाता है। इसी वजह से वह कांग्रेस पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए हैं।...

अंतरराज्यीय सीमा पर वाहन में ले जाए जा रहे करोड़ों रुपए की खेप के साथ छह लोगों को हिरासत में लिया गया

Image
अंतरराज्यीय सीमा पर वाहन में ले जाए जा रहे करोड़ों रुपए की खेप के साथ छह लोगों को हिरासत में लिया गया  पालघर : तलासरी पुलिस ने बुधवार 30 अक्टूबर को दोपहर के आसपास तलासरी तालुका में उधवा अंतरराज्यीय सीमा पर वाहन में बड़ी मात्रा में नकदी ले जा रहे एक वाहन को जब्त किया है। प्रारंभिक जानकारी दी जा रही है कि गाड़ी की कीमत 4 करोड़ 33 लाख रुपये है. तलासरी पुलिस थाने में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जांच कर रही थी तभी दादरा नगर हवेली से उधवा की ओर आ रही एक गाड़ी की जांच की गई तो उसमें भारी मात्रा में पैसे मिले। फिलहाल गाड़ी समेत उसमें सवार छह लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनके द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक जानकारी मिल रही है कि ये पैसे किसी प्रतिष्ठित बैंक के एटीएम में पैसे डालने के लिए ले जाए जा रहे थे.जब्त वाहन के कर्मचारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फिलहाल जांच चल रही है और नकदी की जांच चल रही है. चुनाव आयोग के तंत्र को इस बारे में सूचित कर दिया गया है और पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद उचित जानकारी सामने आएगी.

बर्थडे पार्टी में गयी नाबालिक से दुष्कर्म, आरोपित पहुंचा हवालात

Image
बर्थडे पार्टी में गयी नाबालिक से दुष्कर्म, आरोपित पहुंचा हवालात   पालघर : पालघर जिले में अपनी मित्र के जन्मदिन की पार्टी में गयी आठ वर्षीय बच्ची से एक व्यक्ति ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पूर्व सरपंच के 21 वर्षीय बेटे को गिरफ्तार किया है। मोखाडा तालुका के एक गांव में रहने वाली बच्ची रविवार को गांव में ही अपनी एक मित्र की जन्मदिन की पार्टी में गयी थी लेकिन फिर घर नहीं लौटी। इसके बाद उसके परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश की। मोखाडा पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक प्रेमनाथ धोले ने बताया कि बच्ची का शव रविवार देर रात गांव में एक कब्रिस्तान के समीप मिला। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसकी जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस के एक जांच दल ने कई सूचनाओं पर कार्रवाई की और मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने रविवार को लड़की का कथित तौर पीछा किया और फिर रात को उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी की मां एक स्थानीय काउंसिलर रह चुकी ह...

श्रीनिवास वनगा 32 घंटे बाद सकुशल लौटे घर, किंतु पुनः चल दिए अज्ञातवास

Image
श्रीनिवास वनगा 32 घंटे बाद सकुशल लौटे घर, किंतु पुनः चल दिए अज्ञातवास  पालघर : पालघर विधानसभा शिवसेना (शिंदे गुट) द्वारा उम्मीदवार के रूप में खारिज किए जाने के बाद अज्ञात स्थान पर चले गए विधायक श्रीनिवास वनगा 32 घंटे बाद बुधवार सुबह करीब तीन बजे अपने घर लौट आए। लेकिन अपने परिवार से मिलने के बाद वह फिर से अज्ञात जगह पर चले गए और कहा कि वह सुरक्षित हैं और उन्हें आराम की जरूरत है. पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने भी घटना की पुष्टि की और वनगा के घर के बाहर तैनात पुलिस को सूचित करने के बाद वह फिर से अपने घर से निकल गए। पालघर विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक श्रीनिवास वनगा को उम्मीदवारी न देकर भाजपा से आयातित पूर्व सांसद राजेंद्र गावित को मौका दिया गया है। वनगा, जो बिना किसी चर्चा या विश्वास के अपनी उम्मीदवारी नामांकित करने के कारण पार्टी द्वारा अन्याय की भावना से बहुत व्यथित थे, सोमवार शाम लगभग सात बजे अपने परिवार को बताए बिना एक अज्ञात स्थान पर घर छोड़ गए। तब से उनका कोई अता-पता नहीं चल रहा था, उनके परिवार के साथ-साथ रिश्तेदार और सभी दलों के नेता भी चिंतित थे। उनके परिवार को ...

"मेरा वसुंधरा अभियान 5.0" के अंतर्गत आतिशबाजी के संबंध में मनपा द्वारा किया गया जन अपील

Image
"मेरा वसुंधरा अभियान 5.0" के अंतर्गत आतिशबाजी के संबंध में मनपा द्वारा किया गया जन अपील विरार : वसई विरार शहर मनपा आयुक्त अनिल कुमार पवार द्वारा क्षेत्र के नागरिकों से सार्वजनिक तौर पर पटाखा मुक्त, कचरा मुक्त, प्रदूषण मुक्त और पर्यावरण अनुकूल हरित उत्सव मनाने का प्रयास करने के लिए अपील किया है। जहां बताया गया है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने जनहित याचिका संख्या 3/2023 के तहत एमएमआर क्षेत्र में AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) कम होने को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए विभिन्न उपचारात्मक योजनाएँ और जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। यह भी हम सभी जानते हैं कि हम वैश्विक जलवायु परिवर्तन का सामना कर रहे हैं। जलवायु परिवर्तन के अनेक कारणों में वायु प्रदूषण एक महत्वपूर्ण कारण है। विभिन्न त्यौहारों/उत्सवों के दौरान हम जो पटाखे छोड़ते हैं उनमें कार्बन डाइऑक्साइड और सल्फर अधिक होता है। जो जहरीली गैसों का उत्सर्जन करते हैं, इन उत्सर्जन से पृथ्वी का तापमान बढ़ता है और इससे हवा, पौधों, पक्षियों, जानवरों और सभी मानव प्रजातियों को नुकसान होता है। वायु प्रदूषण को रोकने की शुरुआत...

नाबालिक से गैंगरेप, साथ पढ़नेवाले छात्रों ने ही दिया घटना को अंजाम

Image
नाबालिक से गैंगरेप, साथ पढ़नेवाले छात्रों ने ही दिया घटना को अंजाम नालासोपारा : पालघर जिले के नालासोपारा में 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना प्रकाश में आयी है. लड़की के साथ गैंगरेप साथ पढ़ने वाले छात्रों ने किया है. साथ ही इस दौरान आरोपियों ने उसकी कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी बना ली थी.जिसके बाद दोनों आरोपी पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे. इस मामले में नालासोपारा पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी पीड़िता को अपने घर ले गए, जहां दोनों ने बहला फुसला उसके साथ गैंगरेप जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया. वहीं एक आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बना लिया और इसी के आधार पर पीड़िता को धमकाते हुए कई बार दुष्कर्म किया. बार-बार होने वाले दुष्कर्म से परेशान होकर पीड़िता ने परिवार को अपनी आपबीती के बारे में बताया. वहीं, घटना की जानकारी होते ही परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद पीड़िता की मां ने नजदीकी नालासोपारा पुलिस स्टेशन में दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने म...

मोदी के उम्मीदवार को मौका दीजिए, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की अपील

Image
मोदी के उम्मीदवार को मौका दीजिए, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की अपील महायुति के राजन नाइक का नामांकन आवेदन दाखिल वसई : वसई, नालासोपारा, विरार इलाकों में पिछले 35 सालों से सत्ता एक ही परिवार के हाथ में है। हालाँकि, नागरिकों को पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ता है। इस बार मतदाता बदलाव चाहते हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, ''मैंने जनता के मन में इस तरह की भावना महसूस की है '' एक मौका मोदी के उम्मीदवार को.'' उनकी प्रमुख उपस्थिति में, नालासोपारा-132 निर्वाचन क्षेत्र से महायुति के आधिकारिक उम्मीदवार राजन नाइक ने 25 अक्टूबर की सुबह अपना नामांकन फॉर्म जमा किया। इस अवसर पर पालघर के वर्तमान सांसद डाॅ. हेमंत सावरा व भाजपा प्रदेश सचिव एवं पालघर लोकसभा प्रभारी रानी द्विवेदी एवं महायुति के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। भाजपा वसई विरार जिला प्रचार प्रमुख मनोज बारोट ने बताया कि राजन नाइक ने विरार पश्चिम में मनपा मुख्यालय में चुनाव अधिकारी और प्रांतीय अधिकारी शेखर घाडगे को अपना आवेदन सौंपा। इस ...

एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी समारोह का संस्कृत महाविद्यालय में हुआ आयोजन

Image
एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी समारोह का संस्कृत महाविद्यालय में हुआ आयोजन गुतवन (जौनपुर) : आदर्श श्री वासुदेव संस्कृत महाविद्यालय गुतवन के प्रांगण में बुधवार के दिन एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन हुआ जहां भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. रवि शंकर पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि परमानंद सिंह उप निरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं पंचम मंडल वाराणसी एवं विशिष्ट अतिथि में डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्र प्राचार्य रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. हीर कांति चक्रवर्ती संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी ने की संगोष्ठी में विभिन्न जनपदों से आए हुए विद्वानों ने अपना वक्तव्य दिया जिनमें प्रमुख उद्धबोधन विद्यालय के प्राचार्य डॉ रविंद्र पाण्डेय ने दिया वही अन्य वक्ताओं में विशिष्ट द्विवेदी, डॉ. शिवाकांत मिश्र, डॉ. खगेंद्र मिश्रा, रामचंद्र चौबे, डॉ. संजय सिंह गौतम, डॉ. आलोक मिश्रा, अजय सिंह, रामसुंदर, पुरुषोत्तम प्रमुख रहे वही श्री उमा महेश्वर संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्र ने कहा की संस्कृत का ज्ञान आज के पश्चात माहौल में अत्यंत आवश्यक ...

कांग्रेस से उत्तर भारतीयों की बढ़ी उम्मीदें

Image
कांग्रेस से उत्तर भारतीयों की बढ़ी उम्मीदें   मुंबई  (लाल शेखर सिंह) : उत्तर भारतीयों का मुंबई की अर्थव्यवस्था और विकास में योगदान महत्वपूर्ण है। मुंबई में उत्तर भारतीयों की जनसंख्या करीब 40 लाख है जिसमें 28 लाख वोटर हैं। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सिर्फ एक उत्तर भारतीय विद्या ठाकुर को फिर से उम्मीदवार बनाया है, इससे यह साबित होता है कि बीजेपी उत्तर भारतीयों को सिर्फ वोट बैंक समझती है। एक दौर था जब मुंबई की राजनीति में उत्तर भारतीय नेताओं की तूती बोलती थी। कांग्रेस के समय उत्तर भारतीय नेताओं की जो धमक बनी थी वह बीजेपी के साथ जुड़ते ही लगभग खत्म सी हो गई। कांग्रेस के दौर में रामस्वरूप सिंह 1957 से 1967 तक पहले नगरसेवक थे। उसके बाद 1968 में रमेश दुबे कांग्रेस पार्टी से मनपा का चुनाव लड़े और जीत गए। रमेश दुबे 16 वर्षों तक नगरसेवक रहे। रामनाथ पांडेय 1973 में अंधेरी से पहले उत्तर भारतीय विधायक निर्वाचित हुए और मंत्री भी बने। चंद्रकांत त्रिपाठी 1980 में विधायक निर्वाचित हुए और मंत्री बने। रमेश दुबे 1985 में विधायक बनने के बाद लगातार दो बार  प्रतिनिधित्व किया और सरकार में मं...

सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़, महिला दलाल गिरफ्तार

Image
सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़, महिला दलाल गिरफ्तार  वसई : वेश्यावृत्ति मामले में अनैतिक मानव तस्करी निवारण प्रकोष्ठ (मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय) ने वसई पूर्व क्षेत्र से 2 महिलाओं को छुड़ाया है। जबकि एक महिला दलाल को गिरफ्तार कर, उसके खिलाफ वालीव पुलिस स्टेशन में अपराध पंजीकरण कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनैतिक मानव तस्करी निवारण प्रकोष्ठ, नालासोपारा टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर, वसई पूर्व स्थित रुद्र शिव सागर होटल प्रॉफिट सेंटर बिल्डिंग, रेंज ऑफिस के पास में बोगस ग्राहक के जरिए रेड की, पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला का नाम नेहा मैराज खान (उम्र 27 वर्ष) निवासी एवरशाइन, अचोले तालाब, नालासोपारा पूर्व, मूल निवासी- बिहार ने मोबाइल फोन के माध्यम से अलग-अलग पुरुष ग्राहकों से संपर्क किया. वह उनसे वेश्यावृत्ति के लिए भुगतान और कमीशन स्वीकार करके पीड़ित महिला से वेश्यावृत्ति कराती थी और इससे प्राप्त कमीशन से अपना जीवन यापन करती थी। पुलिस ने बताया कि, इस वेश्यावृत्ति रैकेट में दो पीड़ित महिलाओं को छुड़ाया गया है। जिसकी उम्र 34 और 37 वर्ष है। वहीं महिला दलाल नेहा के ऊपर वालीव...

मुख्यमंत्री बलिराजा मुफ्त बिजली योजना में लग रहा है धोखाधड़ी और भ्रामक होने का आरोप

Image
मुख्यमंत्री बलिराजा मुफ्त बिजली योजना में लग रहा है धोखाधड़ी और भ्रामक होने का आरोप  वसई : राज्य सरकार ने बड़े धूमधाम से मुख्यमंत्री बलिराजा मुफ्त बिजली योजना शुरू की है।  हालाँकि, वसई में एक उदाहरण है कि यह योजना वास्तव में धोखाधड़ी और भ्रामक है। केवल उन किसानों को बिजली भुगतान माफ कर दिया गया है जिनके पास फार्म पंप नहीं है और जिनका बिजली मीटर 7 साल से पहले हटा दिया गया है, बिजली की खपत दिखाकर बिजली भुगतान माफ कर दिया गया है। राज्य सरकार ने 25 जुलाई 2024 से फार्म पंप वाले किसानों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी।  इस योजना के तहत उन किसानों को मुफ्त बिजली प्रदान की जाती है जिनके पास 7.5 हॉर्स पावर के कृषि बिजली पंप हैं।  सरकार ने दावा किया है कि राज्य के 44 लाख 3 हजार फार्म पंप बिजली उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा. इसके लिए राज्य सरकार ने 14 करोड़ 760 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है.  इन योजनाओं के माध्यम से वसई मंडल में 110 सौर कृषि पंप स्थापित किए गए हैं। मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना के अंतर्गत 105 सौर कृषि पंप तथा कुसुम योजना के अंतर्गत 5 सौर कृषि पंप स्थापि...

शिक्षक द्वारा पिटाई करने से छात्रा के श्वासनली व मस्तिष्क में लगा चोट

Image
शिक्षक द्वारा पिटाई करने से छात्रा के श्वासनली व मस्तिष्क में लगा चोट नालासोपारा : निजी ट्यूशन लेने वाले एक शिक्षक ने मामूली कारणों से 10 वर्षीय लड़की के कान के नीचे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसकी श्वासनली के साथ-साथ मस्तिष्क में भी चोट लगी है और उसका मुंबई के एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में इलाज चल रहा है। पिछले 8 दिनों से वे वेंटीलेटर पर मौत से लड़ रही हैं।अंबाराम पटेल (32) नालासोपारा पूर्व के ओसवाल नगर में किराना दुकान चलाते हैं। उनकी 10 साल की बेटी दीपिका 5वीं कक्षा में पढ़ती है। दीपिका प्राइवेट ट्यूशन के लिए उसी इलाके के रीना क्लासेज में जाती है। 5 अक्टूबर को, जब वह क्लास में मस्ती कर रही थी, तो ट्यूटर रत्ना सिंह (20) ने दीपिका के दाहिने कान के नीचे हाथ से जोर से थप्पड़ मारा। इससे उसके कान के पीछे के हिस्से में चोट लग गई। इस पिटाई के कारण दीपिका के कान की नलिकाएं बंद हो गईं और उनके कान सूज गए और दर्द होने लगा। शुरुआत में उनका इलाज विरार के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. लेकिन दर्द बढ़ने पर उन्हें 13 अक्टूबर को मुंबई के एक निजी अस्पताल में भ...

सभी उत्तर भारतीय मतदाताओं का झुकाव बविआ की तरफ,उत्तर भारतीय विकास संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पांडेय का दावा

Image
सभी उत्तर भारतीय मतदाताओं का झुकाव बविआ की तरफ,उत्तर भारतीय विकास संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पांडेय का दावा नालासोपारा : दिनांक 21/10/2024 सोमवार की सुबह सैकड़ों लोगो की उपस्थिति में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर उत्तर भारतीयों के समर्थन की चर्चा चल रही थी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पांडेय के साथ साथ संस्था के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे,सभी ने लगभग एक स्वर में अपना समर्थन बविआ को दिया, बविआ प्रमुख हितेंद्र ठाकुर को लोग कार्य सम्राट का दर्जा देते है,आम लोगो में काफी लोकप्रिय भी है यही वजह है कि जब भी चुनाव आता है तब सभी बड़ी पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में तो उतरते है लेकिन कही भी टिक नहीं पाते,लोकनेता आमदार हितेंद्र ठाकुर 1990 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े और जनता दल के डोमिनिक घोंसलविस को हराकर पहली बार विधानसभा पहुंचे और आज तक तब से लगातार विधानसभा की शोभा बढ़ा रहे है,अबकी बार सातवीं बार मैदान में है,अपनी खुद की पार्टी बनाई बहुजन विकास आघाड़ी के नाम से और अपार जनसमर्थन प्राप्त किया,पालघर जिले में उनका गढ़ इतना मजबूत है कि दूसरी पार्टियां अपने अस्तित्व के लिए संघर...

132 नालासोपारा विधानसभा सीट के लिए भाजपा ने राजन नाइक के उम्मीदवारी की कि घोषणा

Image
132 नालासोपारा विधानसभा सीट के लिए भाजपा ने राजन नाइक के उम्मीदवारी की कि घोषणा  राजन नाइक को उम्मीदवारी मिलने से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर  नालासोपारा : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने रविवार को अपनी पहली लिस्ट की घोषणा की है. महाराष्ट्र की 288 विधान सभा सीटों के लिए एक ही चरण यानी 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि चुनाव नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। महाराष्ट्र में महायुति मिलकर चुनाव लड़ रहा है, जिसमें बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) शामिल हैं. सीट बंटवारे को लेकर हाल ही में चली लंबी बैठक के बाद बीजेपी ने आज पहली लिस्ट का ऐलान कर दिया. इसमें पालघर जिले की 132 नालासोपारा विधानसभा सीट के लिए भाजपा ने अपने पहले उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है. भाजपा ने नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र से राजन नाइक की उम्मीदवारी की घोषणा की है. जैसे ही भाजपा से राजन नाइक की उम्मीदवारी की घोषणा हुई, भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. उन्होंने जयकारे लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया. राजन नाइक के राजनीतिक करियर की यदि बात करें तो वह करीब 37 साल से भाजपा में ...

चुनाव आयोग को सत्ता पक्ष के दबाव में न आते हुए निष्पक्ष चुनाव कराना चाहिए - महाविकास आघाड़ी

Image
चुनाव आयोग को सत्ता पक्ष के दबाव में न आते हुए निष्पक्ष चुनाव कराना चाहिए - महाविकास आघाड़ी  महाविकास आघाड़ी ने सरकार पर लगाया सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग करने का आरोप मुंबई : महाविकास आघाड़ी ने शुक्रवार को राज्य सरकार पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। एमवीए के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी एस.चोकलिंगम से मिलकर सूबे में स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है।महाविकास आघाड़ी के नेताओं ने मुंबई में संयुक्त पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा कि चुनाव आयोग को सत्ता पक्ष के दबाव में नहीं आना चाहिए और निष्पक्ष चुनाव करवाना चाहिए। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने दावा किया है कि ऑनलाइन फॉर्म 7 के माध्यम से सरकार के इशारे पर महाविकास आघाड़ी के मतदाताओं के नाम बड़ी संख्या में मतदाता सूची से गायब किए जा रहे हैं। सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के नाम पर प्रदेश में 50 हजार रुपये के मेहनताने पर 50 हजार योजना दूत नियुक्त किये गये हैं और ये सब सरकार की ओर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने कहा कि 85 साल से अधिक उम्र के ...

चुनाव आयोग ने विभिन्न निगमों में निर्णयों और नियुक्तियों को जल्दबाजी में लागू करने पर जताई आपत्ति

Image
चुनाव आयोग ने विभिन्न निगमों में निर्णयों और नियुक्तियों को जल्दबाजी में लागू करने पर जताई आपत्ति मुंबई : चुनाव आयोग ने महागठबंधन सरकार द्वारा चुनावों से पहले विभिन्न निगमों में निर्णयों और नियुक्तियों को जल्दबाजी में लागू करने पर आपत्ति जताई है। मुख्य सचिव को सुझाव दिया गया है कि यदि सरकार ने आचार संहिता लागू होने तक स्थिति यथावत रखने का आदेश देते हुए कोई निर्णय ले लिया है लेकिन उस पर अमल नहीं हुआ है तो निर्णय को लंबित रखा जाये। चुनाव की घोषणा से पहले सरकार ने कैबिनेट बैठकें रद्द कर दीं और समाज के विभिन्न वर्गों के लिए कई लोकप्रिय फैसले लिये। इन निर्णयों को लेते समय कई बार निर्धारित प्रक्रिया पूरी किये बिना ही निर्णय लिये गये। इसके बाद विभागों ने प्रस्तावों और शासन निर्णयों की प्रक्रिया शुरू की। इसी तरह सरकार ने विभिन्न निगमों में पदाधिकारियों की नियुक्तियां कीं. कुछ निगमों में पदाधिकारियों की नियुक्ति पर सरकार का फैसला 14 तारीख को लिया गया। कई निगमों में पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए सरकारी आदेश जारी नहीं किये गये हैं। इसी तरह कई पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण नहीं किया है। सरकार ने ब...

महिला की गला दबाकर हत्या, पति और उसका भाई पहुंचे हवालात

Image
महिला की गला दबाकर हत्या, पति और उसका भाई पहुंचे हवालात  नायगांव : महाराष्ट्र राज्य के पालघर जिले में 21 वर्षीय महिला की हत्या के मामले में उसके पति और उसके भाई को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब महिला के पति और भाई ने स्वास्थ्य संबंधी मामलों से मौत बताने की कोशिश की. पुलिस ने उक्त मामले में जांच के बाद दोनों को हत्या और सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त घटना पालघर जिले के वसई क्षेत्र में बुधवार को घटित हुई। जहां वसई निवासी 27 वर्षीय इस्माइल चौधरी का उसकी पत्नी खुर्शीदा खातून से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान इस्माइल ने खुर्शीदा पर विश्वास तोड़ने का आरोप लगाया. इसके बाद गुस्से में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद इस्माइल ने अपने भाई की मदद से खुर्शीदा के शव को भाई के घर ले गया और मौत का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया. इसमें दिखाया गया कि खुर्शीदा की मौत किसी बीमारी के कारण हुई है.इसके बाद इस्माइल ने पुणे में रहने वाले खुर्शीदा के भाई को कॉल किया और कहा कि स्वास्थ्य संबंधी वजहों ...

सोने के आभूषण लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लाखों की रकम जब्त करने में पुलिस को मिली सफलता

Image
सोने के आभूषण लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लाखों की रकम जब्त करने में पुलिस को मिली सफलता विरार :  क्राइम ब्रांच यूनिट-3 विरार ने वरिष्ठ नागरिकों को बातों में उलझा कर, हाथ की सफाई से ठगी कर, सोने के आभूषण लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लाखों की रकम जब्त करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबूरे और एसीपी मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में यूनिट 3 के पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख के नेतृत्व में सह पुलिस निरीक्षक सोपन पाटील और पुलिस उपनिरीक्षक उमेश भागवत की टीम ने की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, दिनांक 12 अक्टूबर को लगभग 16.15 बजे, नालासोपारा पूर्व स्थित चेतन बार से केएमपीडी कॉलेज की ओर जाने वाली सड़क पर, शिकायतकर्ता महिला उम्र 59 वर्ष को दो अज्ञात आरोपियों ने बातचीत में उलझा लिया, आरोपी ने शिकायतकर्ता को 500000 रूपये के कागजी नोटों का बंडल दिया तथा शिकायतकर्ता के गले में 100000 रूपये की गले का डेढ़ तोला सोने की चेन होने का झांसा देकर शिकायतकर्ता से धोखाधड़ी की। इस संबंध में तूलिंज पुलिस स्टेशन में दो अज्ञात ठग क...

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक

Image
फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक  वसई : वसई विरार शहर महानगरपालिका अंतर्गत नवघर नागरी आरोग्य केंद्र- वसई पूर्व द्वारा मनपा शहर में एक बोगस डॉक्टर पर कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ माणिकपुर पुलिस स्टेशन में मामला पंजीकृत करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक डॉ.सुनीता भीखाराम पटेल (25), चिकित्सा अधिकारी - नवघर नागरी आरोग्य केंद्र-वसई पूर्व में कार्यरत है। उन्होने अपनी शिकायत में माणिकपुर थाने को बताया कि, 16 अक्टूबर को आरोपित इस्तेखार एम शेख का दुकान 4 आजाद नगर बस स्टॉप नवघर वसई पूर्व है, जबकि उसके नाम पर कोई मेडिकल डिग्री नहीं है। उन्होंने मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र नाम से एक क्लिनिक खोला और यूनानी और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का उपयोग करते हुए उक्त क्लिनिक को चलाते समय चिकित्सा उपकरण मिला। जिसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई। क्लिनीक से विभिन्न प्रकार सामग्री आदि जप्त की गई। फिलहाल, माणिकपुर पुलिस ने चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनीता की शिकायत पर आरोपित इस्तेखार एम शेख के ऊपर मेडिकल प्रैक्टिशनर्स अधिनियम, 1961, धारा 33,...

राष्ट्रीय समाज पार्टी के अध्यक्ष महादेव जानकर का NDA से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

Image
राष्ट्रीय समाज पार्टी के अध्यक्ष महादेव जानकर ने महायुति महागठबंधन छोड़ने का लिया निर्णय  महादेव जानकर ने NDA से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान  मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा के साथ ही गठबंधन में खींचतान शुरू हो गई है. एक तरफ महाविकास अघाड़ी (MVA) में सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है तो दूसरी तरफ महायुति की भी कई राउंड की बैठकें चल रही है.इस बीच चुनाव से ठीक पहले महायुति को झटका लगा है. राष्ट्रीय समाज पार्टी के अध्यक्ष महादेव जानकर ने महायुति महागठबंधन छोड़ने का फैसला किया है. महादेव जानकर ने NDA से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. यह भी कहा गया है कि राष्ट्रीय समाज पार्टी अपने दम पर विधानसभा की 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. महादेव जानकर ने लोकसभा चुनाव में परभणी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.अब राजनीतिक गलियारे में चर्चा होने लगी है कि विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय समाज पार्टी से महायुति के सीट आवंटन के बारे में नहीं पूछे जाने से महादेव जानकर नाराज हैं. ऐसे में महादेव जानकर ने अब मह...

अनजाने में लगा गलत कॉल, कॉल के जरिए दोस्ती और फिर दुष्कर्म

Image
अनजाने में लगा गलत कॉल, कॉल के जरिए दोस्ती और फिर दुष्कर्म  विरार : एक युवती को एक गलत कॉल करना महंगा पड़ गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त गलत कॉल के चलते युवती को धोखा भी मिला और उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात भी घटित हुई। बोलिंज पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पीड़िता की उम्र अभी 18 साल है और वह विरार निवासी है। गत वर्ष मई माह में जब पीड़िता 17 साल की थी, तब उससे अनजाने में एक गलत नंबर पर कॉल हो गया, वह कॉल मुंबई के ग्रांट रोड में रहने वाले युवक शुभम कोली (24) को लगा, उक्त गलत कॉल ढाल बनाकर शुभम ने पीड़ित लड़की से जान-पहचान बढ़ाई.उसकी अज्ञानता का फायदा उठाते हुए वह उससे दोस्ती की, उसके घर आया तथा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। कुछ समय बाद पीड़िता को एहसास हुआ कि शुभम उसे धोखा दे रहा है. इसके बाद उसने बोलिंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत के आधार पर बोलिंज पुलिस ने शुभम के खिलाफ भारतीय न्यायिक संहिता की धारा 69 के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम, 2012 (पास्को) की धारा 4, 8, 12 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच कर रहे बोलिंज पुलिस...

महायुति सरकार ने पिछले दो वर्षों में अपने किए गए कार्यों का जारी किया रिपोर्ट कार्ड

Image
महायुति सरकार ने पिछले दो वर्षों में अपने किए गए कार्यों का जारी किया रिपोर्ट कार्ड मुंबई : मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महायुति सरकार ने पिछले दो वर्षों में किए गए कार्यों पर रिपोर्ट कार्ड जारी किया, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि सरकार ने समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया है। उन्होंने कहा, 'हमने प्रत्येक समुदाय को न्याय देने की कोशिश की है। 2.5 करोड़ महिलाओं को लाडकी बहिन योजना की किस्तें दी गई हैं, विपक्ष ने योजना की व्यवहार्यता को लेकर एक फर्जी धारणाएं बनाने की कोशिश की थी, लेकिन हमने एक साल के लिए लाडकी बहिन योजना के कार्यान्वयन के लिए पहले ही 45,000 करोड़ रुपये का वित्तीय प्रावधान कर दिया है।' चुनाव जीतने को लेकर आत्मविश्वास से भरे हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महायुति सरकार का प्रमाणित ट्रैक रिकॉर्ड है और हम अपने कार्यों के आधार पर मतदाताओं के पास जा रहे हैं। पिछले दो वर्षों के दौरान निवेश और विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए अजित पवार ने कहा, 'हमने सभी क्षेत्रों के लिए निर्णय लिए हैं।'वित्त मंत्री के रूप में, अजित पवार ने लड़की बहिन योजना की घोषणा ...

गगनचुंबी इमारत में लगी आग, आग में झुलसने से दंपति समेत तीन की मौत

Image
गगनचुंबी इमारत में लगी आग, आग में झुलसने से दंपति समेत तीन की मौत  मुंबई : मुंबई महानगर के ओशिवारा इलाके में स्थित रिया पैलेस नामक इमारत में बुधवार सुबह आग लगने से बुजुर्ग दंपति और उनके नौकर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुटीं।स्थानीय पुलिस के अनुसार ओशिवारा स्थित रिया पैलेस बिल्डिंग की दसवीं मंजिल पर सुबह करीब 8.30 बजे आग लग गयी। इस घटना की जानकारी मिलते ही इमारत में अफरातफरी मच गयी। स्थानीय लोगों ने एक दूसरे की मदद कर इमारत खाली कर दिया लेकिन इमारत के दसवीं मंजिल पर रहने वाले चंद्रप्रकाश सोनी (74), ममता सोनी (74) और उनके नौकर पेलू बेटा (42) की धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गयी। फायर ब्रिगेड के जवानों ने इन तीनों का शव बरामद किया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 

श्मशान में अव्यवस्थाओं का अंबार, रात के अंधेरे में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में करना पड़ रहा है अंतिम संस्कार

Image
श्मशान में अव्यवस्थाओं का अंबार, रात के अंधेरे में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में करना पड़ रहा है अंतिम संस्कार  वसई : नायगांव पश्चिम के कोलीवाड़ा इलाके में दाह संस्कार के लिए तैयार किया गया श्मशान घाट जर्जर हो गया है. खासकर बिजली की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों को रात के अंधेरे में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में अंतिम संस्कार करने की नौबत आ गयी है.नायगांव कोलीवाड़ा क्षेत्र नायगांव के पश्चिमी भाग में है। इस क्षेत्र में दाह संस्कार के लिए एक श्मशान घाट है। लेकिन नगर पालिका द्वारा उक्त श्मशान के रख-रखाव और मरम्मत की अनदेखी के कारण इसकी हालत बेहद खराब हो गई है।  पिछले एक से डेढ़ माह से जलने वाली जगह पर पत्तियां कटी हुई अवस्था में हैं। इससे बारिश का पानी सीधे सतह पर गिरता है और परेशानी पैदा करता है। वहीं लकड़ी भी भीग जाती है जिससे वह जल्दी आग नहीं पकड़ती. लोहे के खंभों में जंग लग गया है। लगाए गए जाल भी नष्ट हो गए हैं। जंग लगे पोल कभी भी गिरकर दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। चूंकि यहां बिजली की सुविधा नहीं है, इसलिए रात में शव का अंतिम संस्कार करना बहुत मुश्किल होता है। हाल ही में नायगांव क...

नारी सम्मान संगठन के बैनर तले होगा भव्य कार्यक्रम,मुंबई के नामचीन और समाज में विशेष रूप से सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता तथा पत्रकार बंधु होंगे सम्मानित

Image
नारी सम्मान संगठन के बैनर तले होगा भव्य कार्यक्रम,मुंबई के नामचीन और समाज में विशेष रूप से सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता तथा पत्रकार बंधु होंगे सम्मानित  मुंबई : महाराष्ट्र के राज्यपाल से समाज सेवा क्षेत्र में सम्मानित डॉ. सुंदरी ठाकुर ने मंगलवार 15 अक्टूबर को मुंबई के नामचीन और समाज में विशेष रूप से सक्रिय  सामाजिक कार्यकर्ता तथा पत्रकार बंधुओ को सम्मानित करने अथवा संवाद करने हेतु दिवाली के निमित्त एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है। जहां बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रविंद्र वायकर की मुख्य उपस्थिति होगी। इस कार्यक्रम में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित सोमा घोष, संगीतकार दिलीप सेन, गायक  राम शंकर, सोहैल खंडवानी ट्रस्टी हाजी अली दरगाह और माहिम दरगाह, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, आरटीआई कार्यकर्ता मोहम्मद अफजल, गायक विवेक प्रकाश, कॉमेडियन सुनील पाल, कॉमेडियन वीआईपी, कॉमेडियन श्रवण, गायक प्रेम दुबे, एडवोकेट जैसमीन वानखेड़े, सीरियल एक्टर सलमान, बीजेपी प्रवक्ता उद्धव सिंह, मीरा रोड कॉरपोरेटर विक्रम प्रताप सिंह, गायक  अमर रघुवंशी, प्रकाश दुबे, गायक रघुनाथ रूपवते, विश्व हि...

वसई विरार शहर मनपा अग्निशमन विभाग के बेड़े में शामिल हुआ 64 मीटर ऊंचा टर्न टेबल लैडर वाहन

Image
वसई विरार शहर मनपा अग्निशमन विभाग के बेड़े में शामिल हुआ 64 मीटर ऊंचा टर्न टेबल लैडर वाहन विरार : वसई विरार शहर नगर निगम अग्निशमन विभाग के बेड़े में 64 मीटर ऊंचे टर्न टेबल लैडर वाहन ने प्रवेश किया है। इस वाहन का प्रदर्शन नगर निगम मुख्यालय में परिवहन विभाग के खुले स्थान पर दिखाया गया। इस प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान विधायक हितेंद्र ठाकुर, विधायक क्षितिज ठाकुर, विधायक राजेश पाटिल, आयुक्त अनिल कुमार पवार (आईएएस),पूर्व सांसद बलिराम जाधव, पूर्व महापौर रूपेश जाधव, परिवहन अध्यक्ष कल्पक पाटिल, नगर निगम के पूर्व पदाधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.नगर निगम क्षेत्र में नागरिकों की सुरक्षा के लिए खरीदी गई 64 मीटर ऊंची टर्न टेबल सीढ़ी एक अत्यंत महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस वाहन की कीमत 12,32,00,000/- रुपये है और खासकर अगर नगर निगम क्षेत्र में ऊंची इमारतों में आग लगने की घटना होती है, तो इस वाहन की मदद से आग पर तुरंत काबू पाया जा सकता है। यह दुर्घटनास्थल पर लोगों को सुरक्षित बचाने का काम भी आसानी से कर सकता है। उक्त वाहन नवीनतम तकनीक से विकसित अत्यं...

गाय को राष्ट्रमाता घोषित करे केंद्र सरकार : मनोज बारोट

Image
गाय को राष्ट्रमाता घोषित करे केंद्र सरकार : मनोज बारोट  वसई : महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने हाल ही में देश की गाय को राज्य माता घोषित किया है। गाय को राज्य माता का दर्जा देने के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए भाजपा के वसई विरार जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने अब केंद्र की मोदी सरकार से गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की अपील की है। बारोट का कहना है कि हमारी पौराणिक कथाओं के अनुसार गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है, इसलिए गाय को हिंदू धर्म में पवित्रता और मातृत्व का प्रतीक माना जाता है। इसी तरह, गाय कई हिंदू देवी-देवताओं से जुड़ी है। विशेष रूप से यह भगवान श्री कृष्ण जैसे देवताओं से जुड़ा हुआ है और उन्हें गायों के चरवाहे और रक्षक के रूप में दर्शाया गया है। इसलिए गायों को दैवीय और प्राकृतिक उपकार का सांसारिक अवतार माना जाता है। इसी कारण से, गाय को कोई सामान्य पशु या जानवर नहीं, बल्कि दैवीय प्राणी माना जाता है और इसी कारण से गाय को हिंदू धर्म में "माँ" या "सभी की माँ" माना जाता है। कहा जाता है कि गाय के दूध, मूत्र (गोमूत्र) और गोबर में शुद्ध करने वाले ग...

वसई विरार शहर में प्रदूषण कम करने के लिए मनपा का प्रयास, खरीदे गए पांच फॉग कैनन मैकेनिकल वाहन

Image
वसई विरार शहर में प्रदूषण कम करने के लिए मनपा का प्रयास, खरीदे गए पांच फॉग कैनन मैकेनिकल वाहन वसई : वसई विरार शहर में प्रदूषण कम करने के लिए नगर पालिका ने कदम उठाना शुरू कर दिया है. इसने हवा में उड़ने वाली धूल को सोखने और उसे नियंत्रित करने के लिए पांच फॉग कैनन मैकेनिकल वाहन खरीदे हैं। अगले सप्ताह के भीतर धूल नियंत्रण के लिए वाहनों को सड़क पर उतारा जाएगा। वसई विरार शहर का शहरीकरण तेजी से बढ़ रहा है।  बढ़ते सड़क यातायात और जगह-जगह चल रहे निर्माण परियोजनाओं के कारण शहर में प्रदूषण बढ़ने लगा है। इस बढ़ते प्रदूषण से नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा उत्पन्न होने की संभावना है। इस पृष्ठभूमि में देखा जा रहा है कि नगर पालिका की ओर से प्रदूषण नियंत्रण को लेकर प्रयास शुरू कर दिये गये हैं. राष्ट्रीय वायु शुद्धिकरण पहल के तहत, नगरपालिका क्षेत्र में प्रदूषण को कम करने के लिए कई उपाय किए गए हैं, क्योंकि हवा में कणों की मात्रा बढ़ रही है, अब पांच फॉग कैनन वाहन खरीदे गए हैं। इस पर 3 करोड़ 20 लाख रुपये का फंड खर्च किया जाएगा. इस सिस्टम के जरिए हवा में धूल के कणों को नियंत्रित किया जाएगा और अल्ट्रा-फाइ...

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दशहरे के मौके पर होमगार्डों का वेतन दोगुना करने का किया घोषणा

Image
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दशहरे के मौके पर होमगार्डों का वेतन दोगुना करने का किया घोषणा  मुंबई : उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को दशहरे के दिन सूबे के 55 हजार होमगार्डों का वेतन दोगुना करने की घोषणा की है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह वेतन बढ़ोत्तरी 1 अक्टूबर 2024 से लागू मानी जाएगी।उपरोक्त संशोधित भत्तों को लागू करने के लिए वर्ष 2024-25 के लिए 552.7120 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई है। इसके बाद प्रति वर्ष 795.7120 करोड़ रुपये के प्रावधान को भी मंजूरी दी गई है। देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि राज्य में होमगार्डों का वेतन पहले 570 रुपये प्रतिदिन था, जिसे अब बढ़ाकर 1083 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है। इसके अलावा विभिन्न भत्तों की राशि भी दोगुनी कर दी गई है। इसके साथ ही उपहार भत्ता 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये और भोजन भत्ता 100 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया गया है। फडणवीस ने कहा कि होमगार्ड राज्य में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं। उनका वेतन बहुत कम था। इस संबंध में कुछ लोगों ने आवाज भी उठाई थी। इसे ध्यान में रखते...

अगर हमने विद्रोह नहीं किया होता तो शिवसैनिक कुचल दिये गये होते - सीएम शिंदे

Image
अगर हमने विद्रोह नहीं किया होता तो शिवसैनिक कुचल दिये गये होते - सीएम शिंदे  मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को दशहरा रैली से उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले दशहरा पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि जिन लोगों ने बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों के साथ बेईमानी की है. उनसे शिवसेना को उन्होंने आजाद किया है.उन्होंने कहा कि मेरे सभी हिंदू भाई-बहन और माताएं जो इकट्ठे हुए थे, बाला साहेब इसी गर्जना से शुरुआत करते थे. तब मेरे साथ-साथ सभी लोग जोश में आ जाते थे. यह बात हर किसी को याद है. गर्व से कहो हम हिंदू हैं. ये सिंह गर्जना बाला साहेब ने देश को दी थी, लेकिन कुछ लोगों को इस शब्द से एलर्जी है. हिंदू माने जाने में शर्म महसूस हो रही है. हिंदू हृदयसम्राट कहते ही कुछ लोगों की जुबानें फड़कने लगती हैं, लेकिन हमें ये शब्द कहने में गर्व है.उन्होंने कहा कि हमने शिवसेना को उन लोगों से मुक्त कराया जो बाला साहेब के विचारों के साथ बेईमानी कर रहे थे. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दशहरा सभा की जोरदार शुरुआत करते हुए कहा कि यह आजाद शिव स...

बोलिंज पुलिस स्टेशन का गृहमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के हाथों हुआ उद्घाटन

Image
बोलिंज पुलिस स्टेशन का गृहमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के हाथों हुआ उद्घाटन  वसई : मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत 19वें पुलिस स्टेशन बोलिंज का उद्घाटन शुक्रवार को गृहमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने किया। अर्नाला सागरी और विरार पुलिस स्टेशनों को इस पुलिस स्टेशन में विभाजित किया गया है। मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय की स्थापना 1 अक्टूबर 2020 को की गई थी। नए कमिश्नरेट में कुल 20 थाने बनाए गए और शहर में 3 सर्किल बनाए गए. वसई विरार शहर में मांडवी, पेल्हार, बोलिंज, अचोले और नायगांव तथा मीरा भायंदर में काशीगांव जैसे 6 नए पुलिस स्टेशन प्रस्तावित किए गए थे। इनमें से 5 पुलिस स्टेशन अचोले, पेल्हार, मांडवी, नायगांव और काशीगांव बनाए गए। फिर बोलिंज पुलिस स्टेशन जगह की कमी के कारण अव्यवस्था में था।  आख़िरकार जुलाई महीने में बोलिंज पुलिस स्टेशन की अधिसूचना जारी की गई और विरार पश्चिम के म्हाडा में एक इमारत में पुलिस स्टेशन को जगह दी गई। पिछले साढ़े तीन माह में थाने का निर्माणकार्य पूरा हुआ. राजेंद्र तेंदुलकर को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया। शुक्रवार को गृह मंत...

मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर सीमेंट कंक्रीटिंग का दोषपूर्ण कार्य, दुपहिया वाहन दुर्घटना में युवक की हुई मौत

Image
मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर सीमेंट कंक्रीटिंग का दोषपूर्ण कार्य, दुपहिया वाहन दुर्घटना में युवक की हुई मौत वसई : मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर चल रहे सीमेंट कंक्रीटीकरण (व्हाइट टॉपिंग) के काम के कारण वसई के एक युवा बाइक सवार की मौत हो गई। हाईवे पर ससूनवघर में युवक की बाइक फिसल गई और कंटेनर के पहिए के नीचे आकर उसकी मौत हो गई। एल्टन फर्नांडिस (30) नायगांव के अमोल नगर की नीलांबरी सोसायटी में रहते थे। वह अंधेरी की एक कंपनी में काम करते थे। गुरुवार सुबह वह नाइट शिफ्ट से बाइक से घर आ रहे थे। वह मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर ससूनवघर गांव की सीमा से गुजर रहे थे। हाईवे पर सीमेंट कंक्रीटीकरण (व्हाइट टॉपिंग) का काम चलने से सड़क ऊपर-नीचे हो रही है तो एल्टन की बाइक उस दरार में फंस गयी और एल्टन गिर गये. तभी वह उधर से गुजर रहे एक सफेद कंटेनर के नीचे आ गया। कंटेनर का पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर जाने से उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से भाग निकला। हाईवे पर काम के चलते सड़कें ऊबड़-खाबड़ हो गई हैं और जगह-जगह खड़ी फैली हुई है. उक्त दुर्घटना की जानकारी सहायक पुलिस निरीक्षक बलराम पालकर द्वारा दी गई। उक्त म...

नालासोपारा पूर्व स्थित धानिव बाग में अनधिकृत विद्यालय का नव निर्माण है जारी... मनपा अधिकारी बने हुए हैं मुकदर्शक

Image
नालासोपारा पूर्व स्थित धानिव बाग में अनधिकृत विद्यालय का नव निर्माण है जारी... मनपा अधिकारी बने हुए हैं मुकदर्शक  नालासोपारा : वसई विरार शहर मनपा प्रभाग समिति एफ कार्यक्षेत्र धानिव - पेल्हार स्थित धानिव बाग क्षेत्र में निर्माणाधीन रेलवे क्रॉसिंग के बगल साई एजुकेशन ट्रस्ट के सर्वेसर्वा धर्मेंद्र यादव द्वारा कानून कायदों व नियमों की अनदेखी करते हुए अनधिकृत स्कूल का नव निर्माण कार्य किया जा रहा है। बताया जा रहा है की उक्त अनधिकृत नवनिर्माण पूर्णरूपेण धोखादायक है..?? उक्त नवनिर्माण में प्रयुक्त मटेरियल निम्न स्तर का है..?? जिससे भविष्य में अप्रिय घटना घट सकती है। जिसकी यदि मनपा प्रशासन द्वारा ईमानदारी पूर्वक जांच की जाए तो हकीकत सामने आ सकती है..?? अन्यथा भ्रष्टाचार के बलबूते अवैध धोखादायक इमारत का नव निर्माण तो किया ही जा रहा है..,भले ही आनेवाले समय में उक्त अवैध निर्माण के चलते विद्यालय में कोई भी अप्रिय घटना घटे..?? उससे मनपा अधिकारियों से क्या लेना देना..?? मनपा अधिकारी को तो सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार की रबड़ी से ही वास्ता है...?? फिलहाल देखना यह होगा की क्या मनपा में आसीन सबंधित अ...