उत्तर भारतीय संगठनों ने बविआ को जिताने का लिया संकल्प

उत्तर भारतीय संगठनों ने बविआ को जिताने का लिया संकल्प

नालासोपारा (लालशेखर सिंह) : विधानसभा 132,133 के उत्तर भारतीय समाज के मतदाताओं ने दिवाली के शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर दृढ़ संकल्प लिया कि होने वाले विधानसभा चुनावों में समाज के लाडले नेता कार्यसम्राट लोकनेते हितेंद्र ठाकुर,क्षितिज ठाकुर को भारी से भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया,उत्तर भारतीय विकास संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पांडेय ने सबको मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं भी दी और समाज के सभी लोगो से बविआ के पक्ष में मतदान करने का निवेदन किया, उत्तर भारतीय विकास संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पांडेय ने लोगो को आश्वासन दिलाया कि उत्तर भारतीय भवन बनने में कार्यसम्राट लोकनेते हितेंद्र ठाकुर और उपमहापौर उमेश नाईक का बहुत ही बड़ा योगदान रहेगा,इसका आश्वासन भी मिल गया है,उनकी इस बात पर सभी लोगो ने अपनी खुशी जाहिर की,और पूर्ण समर्थन देने का वादा भी किया,संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पांडेय एक उभरते हुए नेता के रूप अपनी पहचान बना रहे है और बहुत ही मिलनसार व्यक्ति हैं,इस मौके संस्था के अन्य लोग भी मौजूद रहे नाम इस प्रकार है अजय तिवारी,विजय तिवारी राजेश बाबा,विजय सिंह डबलू,अजय सिंह ठाकुर,मास्टर के आर सिंह, के डी शर्मा,कैलाश उपाध्याय,विजय,गुड्डू तिवारी,रविन्द्र तिवारी,शारदा तिवारी आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक