गगनचुंबी इमारत में लगी आग, आग में झुलसने से दंपति समेत तीन की मौत
गगनचुंबी इमारत में लगी आग, आग में झुलसने से दंपति समेत तीन की मौत
मुंबई : मुंबई महानगर के ओशिवारा इलाके में स्थित रिया पैलेस नामक इमारत में बुधवार सुबह आग लगने से बुजुर्ग दंपति और उनके नौकर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुटीं।स्थानीय पुलिस के अनुसार ओशिवारा स्थित रिया पैलेस बिल्डिंग की दसवीं मंजिल पर सुबह करीब 8.30 बजे आग लग गयी। इस घटना की जानकारी मिलते ही इमारत में अफरातफरी मच गयी। स्थानीय लोगों ने एक दूसरे की मदद कर इमारत खाली कर दिया लेकिन इमारत के दसवीं मंजिल पर रहने वाले चंद्रप्रकाश सोनी (74), ममता सोनी (74) और उनके नौकर पेलू बेटा (42) की धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गयी। फायर ब्रिगेड के जवानों ने इन तीनों का शव बरामद किया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Comments
Post a Comment