अनजाने में लगा गलत कॉल, कॉल के जरिए दोस्ती और फिर दुष्कर्म

अनजाने में लगा गलत कॉल, कॉल के जरिए दोस्ती और फिर दुष्कर्म 

विरार : एक युवती को एक गलत कॉल करना महंगा पड़ गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त गलत कॉल के चलते युवती को धोखा भी मिला और उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात भी घटित हुई। बोलिंज पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पीड़िता की उम्र अभी 18 साल है और वह विरार निवासी है। गत वर्ष मई माह में जब पीड़िता 17 साल की थी, तब उससे अनजाने में एक गलत नंबर पर कॉल हो गया, वह कॉल मुंबई के ग्रांट रोड में रहने वाले युवक शुभम कोली (24) को लगा, उक्त गलत कॉल ढाल बनाकर शुभम ने पीड़ित लड़की से जान-पहचान बढ़ाई.उसकी अज्ञानता का फायदा उठाते हुए वह उससे दोस्ती की, उसके घर आया तथा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। कुछ समय बाद पीड़िता को एहसास हुआ कि शुभम उसे धोखा दे रहा है. इसके बाद उसने बोलिंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत के आधार पर बोलिंज पुलिस ने शुभम के खिलाफ भारतीय न्यायिक संहिता की धारा 69 के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम, 2012 (पास्को) की धारा 4, 8, 12 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच कर रहे बोलिंज पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक रूपेश दलवी ने कहा कि हम आरोपी की तलाश कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक