नालासोपारा पूर्व स्थित धानिव बाग में अनधिकृत विद्यालय का नव निर्माण है जारी... मनपा अधिकारी बने हुए हैं मुकदर्शक

नालासोपारा पूर्व स्थित धानिव बाग में अनधिकृत विद्यालय का नव निर्माण है जारी... मनपा अधिकारी बने हुए हैं मुकदर्शक 

नालासोपारा : वसई विरार शहर मनपा प्रभाग समिति एफ कार्यक्षेत्र धानिव - पेल्हार स्थित धानिव बाग क्षेत्र में निर्माणाधीन रेलवे क्रॉसिंग के बगल साई एजुकेशन ट्रस्ट के सर्वेसर्वा धर्मेंद्र यादव द्वारा कानून कायदों व नियमों की अनदेखी करते हुए अनधिकृत स्कूल का नव निर्माण कार्य किया जा रहा है। बताया जा रहा है की उक्त अनधिकृत नवनिर्माण पूर्णरूपेण धोखादायक है..?? उक्त नवनिर्माण में प्रयुक्त मटेरियल निम्न स्तर का है..?? जिससे भविष्य में अप्रिय घटना घट सकती है। जिसकी यदि मनपा प्रशासन द्वारा ईमानदारी पूर्वक जांच की जाए तो हकीकत सामने आ सकती है..?? अन्यथा भ्रष्टाचार के बलबूते अवैध धोखादायक इमारत का नव निर्माण तो किया ही जा रहा है..,भले ही आनेवाले समय में उक्त अवैध निर्माण के चलते विद्यालय में कोई भी अप्रिय घटना घटे..?? उससे मनपा अधिकारियों से क्या लेना देना..?? मनपा अधिकारी को तो सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार की रबड़ी से ही वास्ता है...?? फिलहाल देखना यह होगा की क्या मनपा में आसीन सबंधित अधिकारी मामले को संज्ञान में लेते हुए ईमानदारी पूर्वक उक्त विद्यालय के नवनिर्माण की ईमानदारी से जांच करेंगे और खामियां मिलने पर नव निर्माण को धाराशाई करेंगे या फिर भ्रष्टाचार की रबड़ी का आस्वादन करते हुए तथास्तु का वरदान देकर अवैध निर्माणकर्ता को सलामी ठोकेंगे..?? 

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक