अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा सगरा सुंदरपुर में कार्यालय का हुआ उद्घाटन
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा सगरा सुंदरपुर में कार्यालय का हुआ उद्घाटन
जब तक हमारे सिर पर माँ भवानी की रहमत रहेगी,तब तक हर बंदे में क्षत्रिय के नाम की दहशत रहेगी ! जैसे नारो से गूंजा परिसर
प्रतापगढ़ : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा सगरा सुंदरपुर में आयोजित क्षत्रिय सन्मान सम्मलेन का सफल आयोजन हुआ। जिसमे बतौर अतिथि के तौर पर कुंवर अजय सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा) उपस्थित रहे। भारी भरकम भीड़ के बीच में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के समस्त पदाधिकारिओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। संगठन के बारे में बताते हुए जिला महासचिव संतोष कुमार सिंह ने बताया की क्षत्रिओं के पांच संगठन एक साथ सम्मलित होकर अपनी ताकत में वृद्धि कर रहे हैं। कभी समाज के लिए हर चोट अपने सीने पर लेने वाली कौम को नेताओ ने कुछ और ही उपाधि दे रखी है। क्षत्रियो में अमीर गरीब हर तरह के लोग है, लेकिन क्षत्रिय बिरादरी का गरीब व्यक्ति हमेशा ही उपेक्षित रहा है क्योंकि वह क्षत्रिय बिरादरी में पैदा हुआ है। उन गरीब व्यक्तियों के हक़ की लड़ाई तेज की जाएगी। अपने बाहुबल पर यह बिरादरी हर क्षेत्र में बिना किसी अनुदान के हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है। इसी आयोजन में मनीष कुमार सिंह, सूबेदार भारतीय थल सेना ने फोन कर जिला महासचिव संतोष सिंह को इसकी एक शाखा जनपद प्रतापगढ़, तहसील पट्टी के बारिकाला मंगरौरा ग्रामसभा में खोलने का आग्रह किया जिसे चुनाव के बाद उदघाटन करने और कार्यान्वित करने का प्रस्ताव पारित हुआ।जिससे क्षत्रियो का संगठन क्षेत्रीय स्तर पर मजबूत किया जा सके और जरूरतमंदो की सहायता की जा सके। बारीकला का प्रतिनिधितव करते हुए अतुल सिंह, अनिकेत सिंह, अभिनव, ऋषभ, आशीष, आयुष , अभिनजय, अमित और सत्यम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का माल्यार्पण किया उनसे प्रेरणा ली और शिक्षा और जन कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए वचनबद्ध हुए।
Comments
Post a Comment