शराब के नशे मे धुत्त नशेड़ियों ने बीच बचाव करने गए एक व्यक्ति को उतारा मौत के घाट अथवा दो को किया घायल

शराब के नशे मे धुत्त नशेड़ियों ने बीच बचाव करने गए एक व्यक्ति को उतारा मौत के घाट अथवा दो को किया घायल

नालासोपारा मे नही है कानून का खौफ़ 

नालासोपारा : तुलिंज पुलिस थाना अंतर्गत संतोष भुवन क्षेत्र में नशेड़ियों द्वारा की गयी मारपीट में एक व्यक्ति की मौत और दो लोगों जख्मी हुए । अपराधी घटनास्थल पर दारू पी रहे थे व आपस में झगड़ा कर रहे थे। मृतक व्यक्ति और दोनों शिकायतकर्ता ने आरोपियों का बीच बचाव किया। इस बात से खफा नशेडिय़ों ने तीनों के पर लोहे की रॉड से हमला किया। इस हमले में गम्भीर रूप में जख्मी की उपचार के दौरान मौत हो गयी व दो घायलों का उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार संतोष भुवन नालासोपारा के पास 13 दिसंबर की शाम 5 बजे के आसपास कुछ नशेडी युवक बैठकर दारू पीकर हंगामा कर रहे थे। यहां तक नही जोर जोर से आपस मे गंदी – गंदी गालियाँ दे रहे थे।इसी बीच शामा यादव इन नशेडिय़ों की बीच चल रहे झगड़े को लेकर बीच बचाव करने गया,जिसके चलते नशेडी युवक खफा हो गए और उल्टा यादव से उलझ गए और अपने पास वाली लोहे की रॉड से पीठ और पेट मे कई प्रहार किए। अचानक हुए इस हमले को देख टेनी यादव और रवि दोनों बीच बचाव करने गए। लेकिन नशेडिय़ों पर नशा हावी होने पर किसी की बात सुनने को तैयार नही थे और टेनी यादव और रवि दोनों के ऊपर उसी लौहे की रॉड से जान लेवा हमला कर दिया। इस हमले में तीनों जख्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां शामा यादव की हालात नाजुक होने के कारण उसे मुंबई अस्पताल में रेफर किया गया। जहां उसकी मौत हो गयी। मामले को गम्भीरता से लेते हुई पुलिस ने आरोपी लाले यादव,पवन यादव,अमित यादव,राजू यादव के।खिलाफ धारा 302 और कई अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक