वसई विरार शहर मनपा का गजब का है दास्तां... गरीबों पर कहर और अमीरों पर रहम...

वसई विरार शहर मनपा का गजब का है दास्तां... गरीबों पर कहर और अमीरों पर रहम...

वसई विरार शहर मनपा द्वारा जहां एक तरफ सड़क किनारे बसे गरीबों को उजाड़ा जा रहा है वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार अथवा तलवे चाटकर अमीरों द्वारा इंडस्ट्रियल क्षेत्र में नवनिर्माण किए जा रहे अवैध निर्माणों को संरक्षण दिया जा रहा है। बता दें कि वसई विरार शहर मनपा प्रभाग समिति फ़ कार्यक्षेत्र वसई फाटा के पास परमार इंडस्ट्रियल में हजारों स्क्वायर फीट में हाल ही में नव निर्माण किए गए अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने में मनपा के जिम्मेदार अधिकारियों को शर्म आ रही है। अरे भाई..शर्म क्यों नहीं आएगी...जब अवैध निर्माणकर्ता का चरण चाटन कर उक्त अवैध निर्माण के संरक्षण के लिए लाखों रुपयों की रिश्वत ली हैं तो किस मुंह से कार्रवाई करने जाएंगे..?? फिर तो सिर्फ बहानेबाजी ही करेंगे न..?? वैसे भी प्रभाग में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात विकास मोहिते तो मानों एक तरह से अवैध निर्माणकर्ता का गुलाम ही हो...??

रोजाना भले ही जेसीबी व दलबल लेकर प्रभाग में चक्कर लगाता हो लेकिन वह अपने आकाओं के अवैध निर्माण पर जेसीबी नहीं चलाता बल्कि गरीब तबके के लोगों के ताड़ पत्री व बांबू से निर्मित निवास स्थान को ही टारगेट कर उन्हें ध्वस्त कर मनपा आयुक्त एम के सूर्यवंशी को गुमराह करते हुए तोड़क अवैध निर्माण का एक आंकड़ा पेश कर देता है..?? ऐसे में यह संशय उत्पन्न होना तो लाजमी ही है कि वसई विरार शहर मनपा प्रभाग समिति फ़ में भ्रष्टाचार ही चलता है, जिसमें सह आयुक्त से लेकर मुख्यालय में बैठे आला अधिकारियों तक की मिलीभगत है..?? क्षेत्र में आज भी लाखों स्क्वायर फीट अवैध नव निर्माण मनपा आयुक्त एम के सूर्यवंशी को चैलेंज कैफ रहे हैं लेकिन क्या मजाल कि उक्त अवैध निर्माणों की ओर कोई मनपा अधिकारी नजर उठाकर देख लें..?? 

Comments

Popular posts from this blog

वसई-विरार शहर मनपा क्षेत्र में अब शेयर्ड रिक्शा के साथ मीटर्ड रिक्शा भी शुरू किए जाएंगे - वसई की संघर्षशील विधायक स्नेहा दुबे पंडित की मांग स्वीकार

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त