रमेश मिश्र को बनाया जाए डिप्टी सीएम - कृष्णकांत मिश्र
रमेश मिश्र को बनाया जाए डिप्टी सीएम - कृष्णकांत मिश्र
जौनपुर ( ओ.पी. तिवारी ) : पूर्वांचल स्थित जौनपुर की चर्चित बदलापुर विधानसभा सीट से दुबारा चुनकर आये बीजेपी के लोकप्रिय विधायक रमेशचंद्र मिश्र को डिप्टी सीएम बनाएं जाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। पूर्वांचल के लिए हमेशा लड़ते रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकांत मिश्र की माने तो जौनपुर की बहुचर्चित बदलापुर विधानसभा सीट पर अपने विकास कार्यों की वजह से जाने जानेवाले रमेशचन्द्र मिश्र को दुबारा जीत दर्ज करने में सफलता मिली है। जिसके चलते रमेश मिश्र को उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की तीव्र मांग हो रही है। देश के वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकांत मिश्र ने देश के महानायक लोकप्रिय पीएम नरेंद्र मोदी जी एवं यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी जी से विनम्र मांग करते हुए कहां कि पूर्वांचल हमेशा से पिछड़ा रह गया, रमेशचंद्र मिश्र को उपमुख्यमंत्री बनाया जाय , जिससे अति पिछड़े पूर्वांचल का संपूर्ण विकास हो पाए। रमेशचंद्र मिश्र ने अपने पिछले विधायक कार्यकाल में बदलापुर क्षेत्र में जिस तरह से चहुमुखी विकास कार्य किया है वह अत्यंत सराहनीय है। वैसे भी उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल क्षेत्र दशकों से पिछड़ा हुआ है। पीएम मोदी और योगी सरकार को छोड़ किसी ने पूर्वांचल की तरफ कभी ध्यान नही दिया, जिसके चलते पूर्वांचल हमेशा से पिछड़ा रहा। पूर्वांचल की जनता की मांग है कि इस बार जौनपुर जिले की चर्चित बदलापुर विधानसभा से दुबारा बीजेपी से विधायक चुनकर आये विकास पुरुष रमेशचंद्र मिश्र को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाकर जनमानस की अपेक्षा को पूरा करे। अहर्निश जनमानस के बीच खड़े रहने वाले विकासपुरुष रमेशचंद्र मिश्र को उपमुख्यमंत्री बनाये जाने से पूर्वांचल का चहुमुखी विकास ही नही होगा बल्कि उसका अपना अधिकार भी मिलेगा ।
Comments
Post a Comment