Posts

Showing posts from November, 2021

एम डी ड्रग्स के साथ दो शख़्स हुए गिरफ्तार

Image
एम डी ड्रग्स के साथ दो शख़्स हुए गिरफ्तार   वसई : वसई तालुका में ड्रग्स का जाल लगतार फैल रहा है। इसी कड़ी में वालीव पुलिस ने एम.डी ड्रग्स के साथ लोगो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 29 हजार से ज्यादा का माल जप्त किया है। शुक्रवार को मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को सातीवली ब्रिज के पास खड़े दो लोगो को पकड़कर उनके पास से 5.960 ग्राम एम.डी ड्रग्स बरामद किया गया है। जप्त ड्रग्स की कीमत 29,800 रुपये बताई जा रही है। आरोपियों के पास से 23800 रुपये नगद व मोबाइल जप्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ वालीव पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्लास्टिक टैंक में मिला व्यक्ति का शव, हत्या की जताई जा रही है आशंका

Image
प्लास्टिक टैंक में मिला व्यक्ति का शव, हत्या की जताई जा रही है आशंका विरार : विरार पूर्व क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या का मामला प्रकाश मे आया है। उक्त मामले में विरार पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।विरार पुलिस स्टेशन के अधिकारी सुरेश वराडे के अनुसार शव की शिनाख्त नही हो पाई है, जिसकी छानबीन विरार पुलिस द्वारा की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 25 नवंबर को सुबह शिरसाड नाका – व्रजेश्वरी रोड पर एक वाड़ी में अज्ञात आरोपी द्वारा किसी अज्ञात कारणवश एक पुरुष की किसी हथियार या गला दबाकर हत्या कर शव को “पायल कंटेनर” नाम लिखे प्लास्टिक टैंक में कंबल व साड़ी के टुकड़ो से हाथ पैर बांधकर,सबूत नष्ट करने के  इरादे से डाल दिया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।

निजी विद्यालयों के मनमानी फीस वसूली से अभिभावक त्रस्त, विद्यालय प्रशासन मस्त

Image
निजी विद्यालयों के मनमानी फीस वसूली से अभिभावक त्रस्त, विद्यालय प्रशासन मस्त वसई : पिछले दो वर्षों से वैश्विक महामारी कोरोना के चलते अनेक लोगों की नौकरी चली गई, काम-धंधे बंद हो गए। उनके सामने आर्थिक संकट पहाड़ बनकर खड़ा हो गया है। उनकी सारी बचत लॉकडाउन के दौरान खर्च हो चुकी है। आम आदमी अभी राहत की सांस नही लिया कि तब तक उनकी परेशानियों में निजी विद्यालयों ने बहुत ज्यादा इजाफा कर दिया है। लॉकडाउन अनलॉक होने के बाद लोगों को अपने पांवों पर खड़ा होने के लिए कुछ और वक्त की जरूरत है किंतु निजी विद्यालय उन्हें लूटने में लगे हुए हैं और इस लूट की कोई हद भी नहीं है। कोरोना संकट तो मानो निजी विद्यालयों के लिए लूट का अवसर बन गया है। कोरोना संकट के बीच वसई विरार शहर के निजी विद्यालयों ने अपनी फीस में बेतहाशा बढोत्तरी कर दी है। जबकि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के समय विद्यालयों को आदेश दिया था कि वह ट्यूशन फीस के अलावा कोई और फीस चार्ज न करें अथवा महाराष्ट्र सरकार द्वारा फीस मे 15 प्रतिशत की छूट देने का प्रावधान किया गया था किंतु इसके लिए कोई कानून नहीं बनाया गया। जिसका परिणाम यह है कि आज निजी विद्यालय ...

दो वर्ष बाद पुनः 1 दिसंबर से महाराष्ट्र मे खुलेंगे स्कूल

Image
दो वर्ष बाद पुनः 1 दिसंबर से महाराष्ट्र मे खुलेंगे स्कूल महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने ग्रामीण इलाकों में पहली से चौथी कक्षाओं और शहरी इलाकों में पहली से सातवीं कक्षाओं के छात्रों के लिए एक दिसंबर से स्कूल फिर से खोलने का फैसला किया है। कोविड-19 महामारी के कारण मार्च 2020 से राज्य के प्राथमिक स्कूल बंद हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, मंत्रिमंडल और बाल चिकित्सा कार्य बल के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने के बाद हमने ग्रामीण क्षेत्रों में पहली से चौथी कक्षाओं और शहरी क्षेत्रों में पहली से सातवीं कक्षाओं के लिए स्कूलों को एक दिसंबर से फिर से खोलने का फैसला किया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम स्कूलों को सुरक्षित तरीके से फिर से खोलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अगले छह दिनों में स्कूलों, अभिभावकों और बच्चों को शारीरिक रूप से कक्षाओं में मौजूद रहने के लिए तैयार किया जाएगा क्योंकि करीब दो वर्षों से कक्षाएं बंद हैं। हम स्कूल प्रबंधन समितियों और अभिभावकों के साथ विचार विमर्श करेंगे।'' गायकवाड़ ने कहा कि वह इन बच्चों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के लिए मा...

नवाब मलिक को झटका, अब वानखेड़े परिवार पर नही कर सकेंगे बयानबाजी

Image
नवाब मलिक को झटका, अब वानखेड़े परिवार पर नही कर सकेंगे बयानबाजी, कोर्ट ने तल्ख हो पूछा- ये आपको शोभा देता है? मुंबई : समीर वानखेड़े के पिता को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनकी याचिका पर नवाब मलिक और उनके परिवार को निर्देश दिया है कि अब वे वानखेड़े फैमिली के खिलाफ कुछ भी पब्लिश नहीं कर पाएंगे. स्पष्ट कहा या है कि सीधे तौर पर या फिर इशारों में भी परिवार के खिलाफ बयानबाजी नहीं की जाएगी। अब जानकारी के लिए बता दें कि समीर वानखेड़े के पिता ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका डाल अपील की थी कि नवाब मलिक द्वारा उन पर और उनके परिवार के खिलाफ फिजूल की बयानबाजी नहीं की जाए. उन्होंने इस पर रोक लगाने की अपील की थी. अब उसी मामले में कोर्ट की तरफ से नवाब मलिक को झटका दिया गया है. अब वे समीर वानखेड़े और उनके परिवार के खिलाफ किसी भी तरह की बयानबाजी नहीं कर पाएंगे। सुनवाई के दौरान नवाब मलिक और वानखेड़े के वकील के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. इस बात पर भी बहस थी कि नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े की बहन को लेडी डॉन कहकर संबोधित कर रहे थे. इस पर मलिक के वकील ने कहा था कि फ्लेच...

पीएम की काशी में संविधान दिवस के दिन मनेगा ‘संविधान शक्ति युग’

Image
तैयारियां पूरीं, पीएम की काशी में संविधान दिवस के दिन मनेगा ‘संविधान शक्ति युग’ वाराणसी : मिर्जामुराद (राजकुमार गुप्ता ): संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर गुरूवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 350 से अधिक गाँवों कस्बो मुहल्लों और बस्तियों में संविधान शक्ति युग मनाने की तैयारी आज से ही विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर स्थित अम्बेडकर पार्क में संविधान शक्ति युग मनाने की तैयारी की समीक्षा बैठक किया। दलित फ़ाउंडेशन के प्रमुख मार्टिन मकवान के राष्ट्रीय आह्वान पर संविधान दिवस के दिन संविधान शक्ति युग शुक्रवार 26 नवम्बर को मनाया जाएगा। इसको लेकर काफी समय से तैयारियां चल रहीं थीं। संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर नगर के बुद्ध प्रथम उपदेश स्थल सारनाथ, अम्बेडकर पार्क कचहरी में एक-एक हज़ार दीप प्रज्वलित किए जाएँगे तो वहीं अस्सीघाट, आदर्श गाँव नागेपुर, जनकवि धूमिल के गाँव खेवली सहित ज़िले के 350 से अधिक गाँवों कस्बो मुहल्लों और बस्तियों में इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उपर्युक्त फ़ाउंडेशन से...

मुंबई बीएमसी पर भी पड़ रही है महंगाई की मार

Image
मुंबई बीएमसी पर भी पड़ रही है महंगाई की मार मुंबई : ईंधन की कीमतों में वृद्धि का खामियाजा सभी को भुगतना पड़ रहा है। इसी तरह बीएमसी पर भी महंगाई की मार पड़ी है। कीटनाशक दवाओं में वृद्धि के कारण बीएमसी को दवाओं की खरीद के लिए 3 करोड़ रुपए अतिरिक्त भुगतान करना पड़ रहा है। मुंबई शहर में मच्छरों और मच्छरों जैसे लार्वा को खत्म करने के लिए बीएमसी द्वारा विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं। मच्छरों पर नियंत्रण के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाता है, लेकिन उसके दाम बढ़ने से अतिरिक्त राशि खर्च करनी पड़ रही है। मुंबई में बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए हर साल बीएमसी के कीट नियंत्रण विभाग द्वारा विशेष उपाय किए जाते हैं। मानसून के दौरान शहर में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और अन्य बीमारियां सिर उठा लेती है। इन बीमारियों से बचाव के लिए बीएमसी खुले पानी और सीवरेज में दवाओं का छिड़काव करती है। कीटनाशक दवा को तेल में मिला कर छिड़काव करना होता है इससे मच्छरों और लार्वा को मारा जाता है। बीएमसी कीटनाशक विभाग ने तीन वर्ष 2019-22 की अवधि के लिए 11 लाख लीटर प्रति वर्ष की 33 लाख...

राज्‍य चुनाव आयोग ने घोषित किया नगरपंचायतों का चुनाव कार्यक्रम

Image
राज्‍य चुनाव आयोग ने घोषित किया नगरपंचायतों का चुनाव कार्यक्रम  मुंबई : महाराष्ट्र राज्‍य के विभिन्‍न 32 जिलों के 105 नगरपंचायतों का चुनाव कार्यक्रम राज्‍य चुनाव आयोग ने घोषित कर दिया है. राज्‍य के नगरपंचायत के चुनाव के लिए 12 दिसंबर को वोटिंग होगी। जबकि 22 दिसंबर को काउंटिंग होगी. इसके लिए नगरपंचायत क्षेत्र में आचारसंहिता लागू हो गई है। यह घोषणा राज्‍य चुनाव आयुक्‍त यू पी एस मदान ने की है। राज्‍य में अप्रैल 2020 से मई 2021 की अवधि में कार्यकाल समाप्‍त कर चुके 81 ओर दिसंबर 2021 में कार्यकाल समाप्‍त होने वाले 18 और नये 6 सहित कुल 105 नगरपंचायतों में से प्रत्येक के 17 सदस्‍यों के चुनाव के लिए वोटिंग होगी। इसके लिए 1 से 7 दिसंबर 2021 के दौरान नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं. 4 और 5 दिसंबर को छुट्टी होने की वजह से नामांकन नहीं किया जा सकता है. नामांकन की छंटाई 8 दिसंबर मे होगी. मतदान 12 दिसंबर की सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक होगी. जबकि 22 दिसंबर की सुबह 10 बजे से काउंटिंग होगी। आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ने वाले उम्‍मीदवारों को नामांकन के साथ जाति प्रमाण पत्र भी पेश करना आवश्‍यक है। साथ ही को...

आदिवासी समुदाय के लोगों से गालीगलौच व मारपीट करने के आरोप मे एक शख्स हुआ गिरफ्तार

Image
आदिवासी समुदाय के लोगों से गालीगलौच व मारपीट करने के आरोप मे एक शख्स हुआ गिरफ्तार  विरार : पालघर जिले के विरार मे आदिवासी समुदाय के कुछ लोगों के खिलाफ अपशब्द बोलने और उनके साथ मारपीट करने के आरोप मे एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत आनेवाले विरार पुलिस ने बुधवार रात मारपीट और अपशब्द बोलने के आरोप मे विकास नाइक को गिरफ्तार कर लिया था। विरार पूर्व स्थित टोकरे कातकरी पाड़ा के कातकरी समुदाय के कुछ लोगों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई। शिकायत में कहा गया है कि विकास नाइक ने स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई सड़क को जेसीबी मशीन से खोद दिया था। विरार पुलिस स्टेशन  के प्रभारी के अनुसार स्थानीय निवासियों ने नाइक से इस बारे में पूछताछ करने गए तो वह और उसके साथियों ने गाली-गलौच और मारपीट करने लगे अतः पुलिस ने नाइक और पांच अन्य लोगो के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 504, 506 और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कानून 1989 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच मे जुटी हुई है।

विरार निवासी छात्र ने समुंद्री लहरों से बिजली बनाने का किया अविष्कार

Image
विरार निवासी छात्र ने समुंद्री लहरों से बिजली बनाने का किया अविष्कार  विरार : पालघर जिले के विरार में रहने वाले एक छात्र ने देश मे कोयले की कमी और बिजली के संकट की खबर सुनकर समुंदर की लहरों से बिजली पैदा करने का सफल अविष्कार किया है। उनका यह प्रयोग आगे बढ़ा तो लोगों को काफी सस्ती बिजली मिलेगी। 16 वर्षीय हर्ष कुंजन एक शोधार्थी हैं। वह अपने पिता के साथ बोर्डी में अपनी बुआ के घर आये और उन्होंने यहां के समुंदर के तट पर लहरों से बिजली उत्पादन के लिए 4 मोटरों का उपयोग किया। जिससे 48 बोल्ट डीसी करंट मिला। डीसी से एसी में इसके रूपांतरण से 240 वोल्ट का बिजली का उत्पादन हुआ। जिसका उपयोग घरेलू उपयोग के लिए किया जाता है। विरार के नेशनल कॉलेज से पढ़ाई शिक्षा लेने वाले हर्ष अभी बोरिवली के एक कॉलेज से पढ़ाई पूरी कर रहे है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया। हर्ष ने कहा कि उनका स्वप्न है,कि वह भविष्य में इस तरह का बड़ा प्रोजेक्ट खड़ा करें जिसमे कम से कम एक करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है। हर्ष ने कहा कि पालघर जिले में लगभग 110 किमी का समुद्र तट और कई छोटी और बड़ी नदियाँ और खाड़ियाँ हैं।...

बोईसर कॉंग्रेस ने इंदिरा गांधी की मनाई जयंती

Image
  बोईसर कॉंग्रेस ने इंदिरा गांधी की मनाई जयंती बोईसर(प्रतिनिधि):-बोईसर शहर कॉंग्रेस कमेटी ने यहां के होटल रियांस ग्रेंड (होटल कॉन्टेसा),में सिक्ख धर्म के संस्थापक गुरु नानकदेव जी,प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई तथा भारत रत्न ,देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 104वी जयंती मनाई गई।इस दौरान मुख्य अतिथि "सिस्टम फ़ॉर सक्सेस"की संचालिका इंदू कत्यान ,वरिष्ठ पत्रकार शाम आटे, पालघर जिला कॉंग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश संखे, पालघर तालुका कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  राजेश अधिकारी,तथा बोईसर-पालघर पत्रकार संघ(रजि.)के अध्यक्ष रामप्रकाश निराला ने सिक्ख धर्म के संस्थापक गुरू नानकदेवजी ,अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई तथा देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाली देश की पहली महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा मान्यवरों सहित सभी उपस्थित जनों ने पुष्पहार अर्पित करके उन्हें नमन किया।इस अवसर पर पालघर जिला महिला कॉंग्रेस की महासचिव जयंती महतो, के.सी.एन.क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदन मिश्रा'त्यागी', वेस्टीज मार...

युवती का हत्यारा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हुआ गिरफ्तार

Image
युवती का हत्यारा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हुआ गिरफ्तार  नालासोपारा : पालघर जिले के नालासोपारा में बीते 11 अक्टूबर को युवती की हत्या करने वाले आरोपित को बुधवार शाम यूपी एसटीएफ व महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम की ओर से गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या के बाद फरार चल रहे आरोपित राजकुंवर उर्फ विशाल सिंह को गोरखपुर रोडवेज बस डिपो के सामने पर्यटन कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया।  अपार्टमेंट में मिला था युवती का सड़ा हुआ शव पूरा मामला महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा पूर्व स्थित वालिव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के गौराई पाडा, जीवननगर स्थित अदानी अर्पाटमेंट का है। जहां बीते 20 अक्टूबर को वालिव पुलिस को एक युवती की सड़ी गली अवस्था में शव मिला था। युवती की पहचान वर्षा गोयल के रूप में हुई थी। युवती के घरवालों की तहरीर पर वालिव पुलिस ने राजकुंवर उर्फ विशाल सिंह के खिलाफ हत्या व शव छिपाने के आरोप में मामला दर्ज किया था। राजकुंवर की तलाश में जुटी वालिव पुलिस को पता चला कि राजकुंवर बस्ती चला गया है। जिसके बाद पुलिस ने उक्त मामले में यूपी एसटीएफ से मदद मांगी तथा पुलिस की एक टीम गोरखपुर पहुं...

100 प्रतिशत टीकाकरण करने पर अतिरिक्त निधि देने का लिया गया फैसला

Image
100 प्रतिशत टीकाकरण करने पर अतिरिक्त निधि देने का लिया गया फैसला पालघर : कोविड-19 महामारी के खिलाफ 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने की कोशिश में, महाराष्ट्र के पालघर जिले ने उन ग्राम पंचायतों को अतिरिक्त निधि देने का फैसला किया है जो 31 दिसबंर तक अपनी पूरी आबादी का टीकाकरण कर लेंगी।जिलाधिकारी डॉ माणिक गुरसळ ने कहा कि यह फैसला संरक्षक मंत्री दादा भुसे की अध्यक्षता में पालघर जिला मुख्यालय में बृहस्पतिवार को हुई जिला योजना समिति (डीपीसी) की बैठक में लिया गया।जिलाधिकारी ने बताया कि डीपीसी ने 2021-22 अवधि के लिए जिला के वास्ते 405.24 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रोत्साहन के रूप में 31 दिसंबर तक 100 प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण करने वाली ग्राम पंचायतों को जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पैसा आवंटित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने आगे कहा कि कम से कम 12 बच्चे जो कोविड-19 के कारण अनाथ हुए, उन्हें बैठक के दौरान पांच-पांच लाख रुपये के सावधि जमा प्रमाण-पत्र दिए गए।

जब तक सरकार लिखित आश्वासन नहीं देती है, तब तक किसान आंदोलन ख़त्म नहीं होगा - राकेश टिकैत

Image
जब तक सरकार लिखित आश्वासन नहीं देती है, तब तक किसान आंदोलन ख़त्म नहीं होगा -  राकेश टिकैत  पालघर: पीएम मोदी द्वारा शुक्रवार को कृषि के तीन कानूनों को वापस लेने के एलान के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक सरकार लिखित आश्वासन नहीं देती है, तब तक किसान आंदोलन ख़त्म नहीं होगा। राकेश टिकैत ने यह भी साफ किया है कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ-साथ किसानों से संबंधित दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें। उन्होंने कहा कि अभी तो बस एलान हुआ है। हम उस दिन का इंतजार करेंगे, जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा।साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत किसानों से जुड़े अन्य मसलों पर भी बातचीत का रास्ता खुलना चाहिए। उन्होंने कहा की किसान बारूद के ढेर पर बैठे हैं, वे आंदोलन से ही जिंदा रहेंगे। यह जिम्मेदारी सबको निभानी होगी। जमीन से मोहभंग करना सरकार की साजिश है। जमीन कम हो रही है। किसान से जमीन बेचने और खरीदने का अधिकार भी यह लोग छीन लेंगे। जाति और मजहब को भूलकर किसानों को एक होना होगा। शुक्रवार को राकेश टिकैत पालघर में भूमि सेना और आदिवासी एकता परिषद की ओर से आय...

गौ रक्षक बन ग्रामीणों से लूट लिए 20, 000 रुपए

Image
गौ रक्षक बन ग्रामीणों से लूट लिए 20, 000 रुपए पालघर : पालघर जिले में गौ रक्षक बनकर कुछ ग्रामीणों को कथित रूप से लूटने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त घटना आदिवासी बाहुल्य मोखाडा तहसील के गेम्याची मेट गांव में 12 नवंबर की रात को घटित हुई। जब शिकायतकर्ता प्रजनन के उद्देश्य से मवेशी खरीद कर लौट रहे थे, तभी कुछ लोगों ने स्वयं को ''गौ-रक्षक'' होने का दावा किया और उनसे 20,000 रुपये लूट लिए।उक्त मामले मे वामन गवरी, रजनी बुधर,अविनाश भोए और नागेश धोंडमारे को मंगलवार को आईपीसी की धारा 395 (डकैती) के तहत गिरफ्तार किया गया। इस बीच, ग्रामीणों के एक समूह ने मंगलवार को मोखाडा पुलिस स्टेशन के बाहर धरना दिया तथा आरोप लगाया कि पुलिस ऐसे लोगों के साथ मिलीभगत करके उगाही कर रही है। समूह में अधिकतर महिलाएं थीं।श्रमजीवी संगठन की सीता घटाल और विजय जाधव ने धरने का नेतृत्व किया।

भूमि अधिग्रहण मामले में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त मुआवजे के भुगतान का प्रस्ताव हुआ पारित

Image
भूमि अधिग्रहण मामले में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त मुआवजे के भुगतान का प्रस्ताव हुआ पारित  पालघर : महाराष्ट्र राज्य के पालघर जिले में अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त मुआवजे का भुगतान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। जिलाधिकारी डॉ माणिक गुरसाल ने सुझाव दिया था कि परियोजना के लिए जमीन देने की सहमति देने वालों को मुआवजे के अलावा 25 प्रतिशत अतिरिक्त राशि का भुगतान किया जाना चाहिए। जिसे की प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रस्ताव जमा करने के दो सप्ताह के भीतर ही उसे स्वीकार कर लिया। उन्होंने परियोजना को क्रियान्वित कर रहे ''नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड'' (एनएचएसआरसीएल) से प्राप्त एक पत्र भी साझा किया। पत्र में कहा गया है कि मुआवजे पर ''सहमति बोनस'' के रूप में 25 प्रतिशत अतिरिक्त राशि के भुगतान के प्रस्ताव की समीक्षा की गई और ''सक्षम प्राधिकारी'' द्वारा अनुमोदित किया गया है।जिले में परियोजना के लिए कुल 150 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है, जिसमें से 30 हेक्टेयर का अधिग्रहण किया जा चुका ...

मुंबई मे हुआ मंत्री कपिल पाटिल का सत्कार

Image
मुंबई मे हुआ मंत्री कपिल पाटिल का सत्कार  मुंबई : दहिसर विधान सभा क्षेत्र भाजपा उपाध्यक्ष हेमंत पाटिल द्वारा दहिसर मे केंद्रीय राज्य मंत्री पंचायत राज व आगरी कोळी समाज से केंद्र के पहले मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल के सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक नितिन शेलार , विधायक श्रीमती मनीषा चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। भारत के आज़ादी के पश्चात आगरी कोळी समाज का पहला मंत्री कपिल पाटिल को बनाए जाने पर हेमंत पाटिल ने खुशी जाहिर किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगरी कोळी समाज की तरफ से आभार व्यक्त किया।

पिकनिक मनाने गए युवक की हुई मौत

Image
  पिकनिक मनाने गए युवक की हुई मौत पालघर : पालघर जिले में एक किले से गिरने से 33 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया हुआ था।यह घटना शनिवार को कालदुर्ग किले में हुई जो एक पहाड़ी पर स्थित है। मृतक की पहचान ओमकार भटावदेकर के रूप में की गई है और वह पांच अन्य लोगों के साथ किला देखने गया था। जब वे किले पर चढ़ रहे थे तो ओमकार का पैर फिसल गया और वह सुबह करीब 11 बजकर 15 मिनट पर पहाड़ी से गिर गया। सूचना मिलने पर स्थानीय दमकलकर्मी और पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है तथा पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है।

पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में पालघर जिले के एक मछुवारे की हुई मौत

Image
पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में पालघर जिले के एक मछुवारे की हुई मौत  पालघर : गुजरात के पोरबंदर के ओखा तट पर एक मछली पकड़ने वाली नाव पर पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में महाराष्ट्र के पालघर के एक युवा मछुआरे की मौत हो गई एक अन्य घायल हो गया। मृतक मछुआरे की पहचान पालघर जिले के तटीय गांव वदराई निवासी श्रीधर आर. चमारे (32) के रूप में हुई है। इस घटना से यहां के मछुआरा समुदाय में आक्रोश है। वाड्राई मछुआरे सहकारी समिति के अध्यक्ष मनिंदर आरेकर ने एक बयान में कहा, चमारे पिछले तीन महीने से अधिक समय से जयंती बोखामा के स्वामित्व वाली जलपरी नाव पर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चमारे अन्य मछुआरों के साथ शनिवार को अरब सागर में मछली पकड़ने गए थे। मछुआरों ने मांग की है कि महाराष्ट्र व गुजरात की सरकारों को इस मामले में भारत सरकार के साथ आगे आना चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चमारे का पार्थिव शरीर पूरी गरिमा के साथ भारत लौटाया जा सके। उन्होंने यह भी मांग की कि पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की अंतर्राष्ट्रीय जांच का आदेश दिया जाए। ओखा मरीन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लि...

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा गो रामायण का हुआ आयोजन

Image
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा गो रामायण का हुआ आयोजन पालघर : पालघर जिले मे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने गो रामायण का आयोजन किया। इस अवसर पर हिंदूवादी कार्यकर्ताओं सहित श्रद्धालुओं ने गौ माता की पूजा कर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने अक्षत, रोली, धूप, दीप, पुष्प आदि से गौ माता की पूजा कर उनकी परिक्रमा की तथा मिष्ठान का भोग लगाया। टिंकल स्टार स्कूल के सामने आयोजित संगीतमय गो रामायण में भक्त झूम उठे। मौके पर धूप, दीप, पुष्प, अक्षत, रोली, गुड़, जलेबी, वस्त्र और जल से गौ माता की पूजा की गई व आरती उतारी गई। इसके बाद गो ग्रास निकालकर लोगों ने परिक्रमा की। मौके पर आचार्यों ने कहा कि गौ माता की सेवा से दूसरा कोई महान पुण्य कार्य नहीं है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और कोंकण प्रांत के बजरंग दल के अध्यक्ष संदीप भगत ने कहा कि गौ रामायण पूरे देश मे आयोजित करने की संकल्पना है। आयोजन कर्ता मुकेश दुबे ने कहा कि गौ माता के बिना कुछ नहीं है,तथा गौ ही सृष्टि की पालक है, गौ माता की ख्याति को घर-घर तक ले जाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर बजरंग दल के जिला सं...

गांजा के साथ युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

Image
  गांजा के साथ युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे नालासोपारा : पालघर जिले के नालासोपारा से पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 25,000 रुपये का गांजा बरामद किया है। मीरा भायंदर-वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस कमिश्नरेट की अपराध जांच इकाई के दल ने आरोपी रिज़वान अब्दुल खान (24) को गिरफ्तार कर लिया है। एमबीवीवी पुलिस की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने नालासोपारा के पेल्हार रोड क्षेत्र में एक लॉज के पीछे निगरानी रखी और आरोपी रिज़वान को पकड़ लिया। रिज़वान के पास से 2.4 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया गया। आरोपी रिज़वान के खिलाफ पेल्हार पुलिस स्टेशन में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

महिला का उसके घर में ही मिला संदिग्ध अवस्था में शव

Image
महिला का उसके घर में ही मिला संदिग्ध अवस्था में शव  विरार : पालघर जिले के विरार में महज 17 दिन पहले शादी हुई महिला का घर से संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. कटी नस और नग्न अवस्था में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल यह हत्या है या फिर आत्महत्या...?? यह स्पष्ट न होने के कारण पुलिस ने अकस्मात मृत्यु का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है। मृतक की पहचान प्रिया कांबले के रूप में हुई है, जो विरार ईस्ट कारगिल नगर इलाके में तुलजा भवानी संकुल बिल्डिंग में रहती थी। प्रिया का शव शनिवार की सुबह तकरीबन नौ बजे संदिग्ध अवस्था में मिला। प्रिया के हाथ की नस कटी हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रिया की शादी 21 अक्टूबर 2021 को अमर कांबले से हुई थी। शादी विरार पूर्व मानववेलपाड़ा के दत्ता मंदिर में हुई। प्रिया का पति एक निजी कंपनी में काम करता था और वह रात में काम पर गया था। पति के सोने के बाद रात को प्रिया घर पर अकेली रहती थी। घटना का पता तब चला जब पति सुबह काम से घ...

धर्म के नाम लोगों को ठगनेवाला ठग हुआ गिरफ्तार

Image
धर्म के नाम लोगों को ठगनेवाला ठग हुआ गिरफ्तार  वसई : महाराष्ट्र राज्य के ठाणे जिले से पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है जो की कथित तौर पर धर्म के नाम पर महिलाओं समेत कई लोगों को चूना लगा चुका है। वह बुरी आत्मा का भय दिखाकर उसे हटाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था। मीरा भायंदर-वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस आयुक्तालय द्वारा कार्रवाई  के दौरान उन्हें ठगी करनेवाले व्यक्ति के पास से 301 ग्राम सोना भी बरामद हुआ जो उसने अलग अलग पीड़ितों से एकत्र किया था। एमबीवीवी पुलिस के उपायुक्त (जोन -२) संजय पाटिल ने कहा, '18 अक्टूबर और 22 अक्टूबर के बीच 32 वर्षीय नूर अजीजुल्ला सलमानी ने वसई के माणिकपुर की कई महिलाओं पर से बुरी आत्माओं का साया हटाने की पेशकश की थी। सलमानी ठाणे जिले के मीरा रोड का निवासी है। उसने महिलाओं से पैसे और आभूषण लिए और भाग गया। पाटिल ने बताया कि इसके बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंचे और सलमानी के विरुद्ध माणिकपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया तथा सलमानी को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि सलमानी ने पिछले चार साल के दौरान वसई, विरार, ठाणे, मुंबई,...

वसई के 12 मंजिला इमारत पर शॉट सर्किट के चलते लगी आग

Image
वसई के 12 मंजिला इमारत पर शॉट सर्किट के चलते लगी आग  वसई : महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई कस्बे में शुक्रवार को 12 मंजिला इमारत में आग लगने के बाद 60 से ज्यादा लोगों को उसमें से सुरक्षित बाहर निकाला गया तथा जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। उक्त घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल विभाग के अधिकारी के अनुसार आग संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण अपराह्न करीब 3:30 बजे आठवीं मंजिल के गलियारे में लगी। उस फ्लोर पर स्थित एक फ्लैट के निवासियों ने जब दरवाजा खोला तब आग मकान के भीतर फैल गयी और धुआं ऊपरी मंजिल पर भी फैल गया। फ्लैट के लोग तुरंत बाहर निकल आए किंतु मकान पूरी तरह से बर्बाद हो गया। वसई-विरार नगर निगम के दमकल विभाग के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिए तथा नौवीं मंजिल पर फंसे एक बुजुर्ग व्यक्ति और एक बीमार महिला समेत इमारत में रहने वाले 60 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।