एम डी ड्रग्स के साथ दो शख़्स हुए गिरफ्तार
एम डी ड्रग्स के साथ दो शख़्स हुए गिरफ्तार वसई : वसई तालुका में ड्रग्स का जाल लगतार फैल रहा है। इसी कड़ी में वालीव पुलिस ने एम.डी ड्रग्स के साथ लोगो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 29 हजार से ज्यादा का माल जप्त किया है। शुक्रवार को मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को सातीवली ब्रिज के पास खड़े दो लोगो को पकड़कर उनके पास से 5.960 ग्राम एम.डी ड्रग्स बरामद किया गया है। जप्त ड्रग्स की कीमत 29,800 रुपये बताई जा रही है। आरोपियों के पास से 23800 रुपये नगद व मोबाइल जप्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ वालीव पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।