विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा गो रामायण का हुआ आयोजन
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा गो रामायण का हुआ आयोजन
पालघर : पालघर जिले मे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने गो रामायण का आयोजन किया। इस अवसर पर हिंदूवादी कार्यकर्ताओं सहित श्रद्धालुओं ने गौ माता की पूजा कर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने अक्षत, रोली, धूप, दीप, पुष्प आदि से गौ माता की पूजा कर उनकी परिक्रमा की तथा मिष्ठान का भोग लगाया। टिंकल स्टार स्कूल के सामने आयोजित संगीतमय गो रामायण में भक्त झूम उठे। मौके पर धूप, दीप, पुष्प, अक्षत, रोली, गुड़, जलेबी, वस्त्र और जल से गौ माता की पूजा की गई व आरती उतारी गई। इसके बाद गो ग्रास निकालकर लोगों ने परिक्रमा की। मौके पर आचार्यों ने कहा कि गौ माता की सेवा से दूसरा कोई महान पुण्य कार्य नहीं है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और कोंकण प्रांत के बजरंग दल के अध्यक्ष संदीप भगत ने कहा कि गौ रामायण पूरे देश मे आयोजित करने की संकल्पना है। आयोजन कर्ता मुकेश दुबे ने कहा कि गौ माता के बिना कुछ नहीं है,तथा गौ ही सृष्टि की पालक है, गौ माता की ख्याति को घर-घर तक ले जाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर बजरंग दल के जिला संयोजन चंदन सिंह,कमल दुबे,संजय शेट्टी,श्रीपाद पाटील,दिलीप जोशी,उमा सिंह, विजय शेट्टी, प्रवीन राजपुरोहित,मनोज मिश्रा,पंडित राजू शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment