आदिवासी समुदाय के लोगों से गालीगलौच व मारपीट करने के आरोप मे एक शख्स हुआ गिरफ्तार

आदिवासी समुदाय के लोगों से गालीगलौच व मारपीट करने के आरोप मे एक शख्स हुआ गिरफ्तार 

विरार : पालघर जिले के विरार मे आदिवासी समुदाय के कुछ लोगों के खिलाफ अपशब्द बोलने और उनके साथ मारपीट करने के आरोप मे एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत आनेवाले विरार पुलिस ने बुधवार रात मारपीट और अपशब्द बोलने के आरोप मे विकास नाइक को गिरफ्तार कर लिया था। विरार पूर्व स्थित टोकरे कातकरी पाड़ा के कातकरी समुदाय के कुछ लोगों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई। शिकायत में कहा गया है कि विकास नाइक ने स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई सड़क को जेसीबी मशीन से खोद दिया था। विरार पुलिस स्टेशन  के प्रभारी के अनुसार स्थानीय निवासियों ने नाइक से इस बारे में पूछताछ करने गए तो वह और उसके साथियों ने गाली-गलौच और मारपीट करने लगे अतः पुलिस ने नाइक और पांच अन्य लोगो के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 504, 506 और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कानून 1989 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच मे जुटी हुई है।


Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक