मनपा अधिकारियों की लापरवाही के चलते धानिव बाग मे हो सकता है विरार अग्निकांड जैसी पुनरावृत्ति

मनपा अधिकारियों की लापरवाही के चलते धानिव बाग मे हो सकता है विरार अग्निकांड जैसी पुनरावृत्ति 

नालासोपारा : वसई विरार मनपा प्रभाग समिति फ़ अंतर्गत धानिव बाग स्थित गांव देवी रोड पर भ्रष्टाचार के बलबूते भ्रष्ट मनपा अधिकारियों के संरक्षण में कई महीनों से अवैध नवनिर्माणाधीन इमारत अस्पताल के लिए तैयार किया जा रहा है । जो कि भविष्य में विरार हादसे की पुनरावृत्ति कर सकता है जिसमे बड़ी संख्या मे जनहानि हो सकती है । जिसके मद्देनजर उक्त अवैध नवनिर्माणाधीन इमारत को जल्द से जल्द धराशायी करना मनपा अधिकारियों का कर्तव्य होता है जिससे पुनः विरार हादसे की पुनरावृत्ति न हो अथवा अकारण ही किसी बेगुनाह की जान न जाए ... !! मनपा आयुक्त डी . गंगाथरन को स्वयं उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से अवैध नवनिर्माणाधीन इमारत को अस्पताल मे तब्दील होने से पूर्व ही धराशायी करने का आदेश जारी करना चाहिए ... !! 

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक