फिल्म डायरेक्टर अंजन गोस्वामी की "जीने की चाहत"
फिल्म डायरेक्टर अंजन गोस्वामी की "जीने की चाहत"
मुंबई : बहुत ही जल्द एलक्स फिल्म इंटरनेशनल के बैनर तले हिंदी फीचर फिल्म "जीने की चाहत" बनने जा रही हैं. इस फिल्म में तानिया शुक्ला, मनोज आर. पांडे, आफरीन खान और नायरा अग्रवाल को लांच किये जा रहे है. गौरतलब हो की इस मे मुख्य भूमिका निभा रहे है. टीनू आनंद, अनुपम खेर, परेश रावल, मुश्ताक खान, अरूण बक्षी, सवेंद्र नगम, हिमानी शिवपुरी, संगीता तिवारी, श्रवानी गोस्वामी, खुशबु वर्मा, नताशा कश्यप आदि और कई काम कर रहे है. बता दे की इस फिल्म के प्रोड्यूसर - सागर सरकार, म्युज़िक डायरेक्टर- विजय सम्राट, कैमरा मैन- अमित चौधरी, स्टोरी स्क्रिंनप्ले एंड डायलॉग - शैलेश तिवारी, कोरियोग्राफी - रॉकी मुल्तानी, फाइट मास्टर - राजेश शेट्टी और इस फिल्म को डायरेक्शन दे रहे हैं अंजन गोस्वामी। गौरतलब हो कि इससे पहले अंजन गोस्वामी ने कई हीट फिल्में व एल्बम तथा कई एड बनाये है , बता दें कि फिल्म डायरेक्टर अंजन गोस्वामी २ साल तबियत खराब हो जाने के कारण बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री मे फिल्म बनाना छोड दिये थे किंतु अब वे स्वस्थ हो गए है तथा पुनः बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में धमाके के साथ अपने कदम रखे हैं। आगे ये भी बता दें की बॉलीवुड फ़िल्म डायरेक्टर अंजन गोस्वामी लगातार एक साथ 13 फिल्में बनाने जा रहे हैं।

जिसमे हिंदी, भोजपुरी और गुजराती फिल्म भी शामिल हैं। गौरतलब हो की जीने की चाहत एक ऐसी फिल्म बनने जा रही है जो कि पूरे समाज के लिए एक बड़ा संदेश है. अंजन गोस्वामी का मानना है कि पहली बार इस तरह कि फिल्म बनने जा रही है. जिससे पूरे देश में एक नई उमंग देखने को मिलेगी. आगे अंजन गोस्वामी ने यह भी बताया कि हमारी यह फिल्म सरकार के तरफ से टैक्स फ्री भी हो सकता है और ये फिल्म जीने की चाहत को राष्ट्रिय अवार्ड भी मिल सकता है। इस फिल्म में कुमार सानू, उदित नारायण, सुरेश वादकर, अल्का याग्निक, अनुराधा पौडवाल, नेहा कक्कड और आसाम कि एक नई लड़की पिंकी देव गाना गाने वाली है।
Comments
Post a Comment