शाह शक्ति सामाजिक संघटन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर अंजन गोस्वामी की हुई नियुक्ति
फ़िल्म डायरेक्टर अंजन गोस्वामी बने शाह शक्ति सामाजिक संघटन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
मुंबई. बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अंजन गोस्वामी को महाराष्ट्र अध्यक्ष के साथ ही साथ शाह शक्ति सामजिक संघटन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी बनाए गए हैं गौर तलब हो कि अंजन गोस्वामी महाराष्ट्र अध्यक्ष बनने के बाद अंजन गोस्वामी ने जिस तरह से दिन रात एक कर अपने संघटन के मजबूती को बनाने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत कर इस शाह शक्ति सामाजिक संघटन को जिस तरह पुरे महाराष्ट्र के लोगो को जोडने का काम किये हैं वह एक बहुत ही बड़ा क़ाबिल ई तारिफ़ हैं. सिर्फ इतना ही नहीं अंजन गोस्वामी महाराष्ट्र के अध्यक्ष होने के बाद भी उन्होने गुजरात. नई दिल्ली.उत्तरप्रदेश .बिहार झारखण्ड.पश्चिम बंगाल. आदि कई राज्यों के लोगो को भी जोड़ने का काम किये हैं। तथा महाराष्ट्र अध्यक्ष अंजन गोस्वामी के तेज़ तरार्र कार्य को देखते हुए गृह मंत्री आमित शाह ने अंजन गोस्वामी का काफ़ी तारीफ़ किए और नेशनल अध्यक्ष अनिल कुशवाहा तथा नेशनल कार्यकारी अध्यक्ष राहुल कुमार मोदी और संगठन मंत्री सचिन मोदी को सलाह दी है कि अंजन गोस्वामी को शाह शक्ति सामाजिक संगठन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिया जाये ताकि और अछ्चे काम कर सके. गौर तलब हो कि गृह मंत्री अमित शाह जी आदेशानुसार अंजन गोस्वामी को शाह शक्ति सामाजिक संघटन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। बता दें की अंजन गोस्वामी राजनीति के साथ साथ बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर भी हैं जिन्होने एसोसिएट के रूप में फिल्म घुलम-इ-मुस्तफा अग्निसाक्षी हंड्रेड डेज तीसरा कौन चमेली की शादी युगपुरूष यारा दिलदारा ऐसे ही इस तरह के कई हिट फिल्म दिए हैं और अंजन गोस्वामी इंडिपेंडेंस के 11 फिल्मों में निर्देशक देने जा रहे है अंजन गोस्वामी बने शाह शहर शक्ति सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अंजन गोस्वामी को महाराष्ट्र अध्यक्ष के कार्य कुशलता को देखते हुए महाराष्ट्र के अध्यक्ष के साथ साथ अंजन गोस्वामी को महाराष्ट्र राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी बनाया गया है ताकि अंजन गोस्वामी महाराष्ट्र अध्यक्ष के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी कार्य का करते रहे, गोस्वामी ने जिस तरह से पुरे महाराष्ट्र में कार्य किये हैं वह एक सराहनीय है । उनके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद लोगों को पूर्ण विश्वास है कि अंजन गोस्वामी शहा शक्ति सामाजिक संगठन को मजबूत बनाने में तट पर खड़े रहकर कार्य करेंगे , गोंडा जिले के अंजन गोस्वामी राजनिति के साथ साथ बॉलीवुड से भी जुड़े हुए हैं जिन्होंने कई बड़े बड़े एसोसिएट डायरेक्शन के तौर पर घुलम-इ-मुस्तफा अग्निसाक्षी हंड्रेड डेज तीसरा कौन चमेली की शादी , युगपुरुष , यारा दिलदारा ऐसे ही इस तरह के कई हिट फिल्म दिए हैं तथा अंजन गोस्वामी अपने जीवन के कार्यकाल में निस्वार्थ भावना से गरीबों की सेवा कर रहे है जैसे कि गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी कराना, प्रतिवर्ष गरीब परिवार के बच्चों को नोटबुक वितरण करना और हर साल विधवा महिलाओं को साड़ियां वितरण करना वह हर साल ठंडी के मौसम गरीब लोगों को कम्बल वितरण करना मुफ्त में मेडिकल कैम्प करवाना और साथ ही साथ ब्लड डोनेशन आदि। कोरोना काल में भी 6000 से ज्यादा गरीब परिवारों को राशन वितरण भी किया।
Comments
Post a Comment