कामण के सागपाड़ा स्थित शिव कम्पाउंड में नीलेश धुमाल द्वारा नवनिर्माण किए गए अवैध निर्माणों पर कब चलेगा मनपा का बुलडोजर..??

कामण के सागपाड़ा स्थित शिव कम्पाउंड में नीलेश धुमाल द्वारा नवनिर्माण किए गए अवैध निर्माणों पर कब चलेगा मनपा का बुलडोजर..??

क्या मनपा अधिकारियों व वसई तहसीलदार को नीलेश धुमाल द्वारा खरीद लिया गया है..?? आखिर कार्यवाई क्यों नही..??

वसई : वसई विरार शहर मनपा प्रभाग समिति जी कार्यक्षेत्र कामण में सागपाड़ा, देवदल स्थित शिव कम्पाउंड में कानून कायदों व नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए गत काफी दिनों से नीलेश धुमाल द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध नवनिर्माणों को अंजाम दिया जा रहा है...जिसमे बताया जा रहा है कि मनपा अधिकारियों की भी सांठगांठ है..जिसके चलते उन्हें उक्त अवैध नवनिर्माण दिखाई नही दे रहा है..?? उक्त विषय की लगातार मनपा में शिकायत के बावजूद मनपा अधिकारी कार्यवाई करने के बजाय टाल मटोल करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि मनपा अधिकारियों द्वारा यह कहकर पल्ला झाड़ा जा रहा है कि उक्त अवैध नवनिर्माणों की रिपोर्ट तहसील को की गई है  तहसील से ऑर्डर आने के पश्चात कार्यवाई की जाएगी..?? अब देखना यह होगा कि शिव कम्पाउंड में लगभग 50 हजार वर्गफुट में नीलेश धुमाल द्वारा किए गए अवैध नवनिर्माणों को कब धाराशायी किया जाता है..?? क्या सबंधित अवैध निर्माणकर्ता द्वारा तहसीलदार को भी भ्र्ष्टाचार की मलाई पहुंचा दी गई है जिसके चलते कार्यवाई स्थगित हो गई है..या फिर मनपा अधिकारियों द्वारा गुमराह किया जा रहा है..??

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक