वसई पश्चिम में अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशियों पर हुई कार्यवाई

वसई पश्चिम में अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशियों पर हुई कार्यवाई वसई : मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत अनैतिक मानव तस्करी सेल, नालासोपारा द्वारा वसई पश्चिम में अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशी पर कार्रवाई की है, जिसमे 7 बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार बताया जा रहा है। यह कार्रवाई सेल ने 14 अगस्त को किया था। मिली जानकारी के अनुसार, अनैतिक मानव तस्करी सेल, नालासोपारा को गुप्त सूचना मिली कि वसई पश्चिम के पापड़ी स्थित कुछ बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे है। सूचना के आधार पर सेल की टीम उपरोक्त स्थान पर रेड कर कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि आरोपी, अलामीन अहमद हवालदार, अनीस अहमद अली हवालदार, आलमगीर अहमद अली हवालदार, अनारुल अहमद अली हवालदार, अनवर अहमद अली हवालदार, लुटफार अहमद अली हवालदार, जहाँनरा अहमद अली हवालदार व परवीन हवालदार यह लोग मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले है। उपरोक्त लोग भारत में प्रवेश करने के लिए आवश्यक किसी भी दस्तावेज़ के बिना भारत में प्रवेश करके अवैध रूप से भारत रह रहे थे।पुलिस ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों में से परवीन हवालदार फरार है, बाकी सब ...