खदान में डूबने से किशोर की मौत
खदान में डूबने से किशोर की मौत
विरार : पालघर जिले के विरार इलाके में क्रिकेट मैच के दौरान पानी से भरी खदान में गेंद निकालने गया 17 वर्षीय किशोर डूब गया। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार शाम को हुई। अधिकारी ने कहा, "किशोर की पहचान यश सोलकर के रूप में हुई है। वह बृहस्पतिवार शाम क्रिकेट खेलने के दौरान पानी से भरी खदान से गई गेंद को निकालने गया था। गेंद निकालने के प्रयास में वह पानी में डूब गया।" उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन उसका पता नहीं लगा पाए। अधिकारी के मुताबिक, इसके बाद एनडीआरएफ को बुलाया गया, जिसके जवानों ने किशोर का शव बरामद कर लिया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजते हुए दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।
Comments
Post a Comment