हिंदू धर्म से प्रेरित होकर दो सगे भाइयों ने किया धर्म परिवर्तन

हिंदू धर्म से प्रेरित होकर दो सगे भाइयों ने किया धर्म परिवर्तन

पालघर : पालघर जिले के रहने वाले मुस्लिम समुदाय के दो सगे भाइयों ने हिंदू धर्म से प्रेरित होकर अपना धर्म बदल लिया है. दोनो मुस्लिम युवकों को हिंदू जनजागृति संस्था के सरंक्षक डॉ.परमहंस गिरिजी महाराज के सानिध्य में 5 पंडितो द्वारा मंत्रोचार व विशेष पूजन के बाद हिन्दू धर्म में वापस शामिल किया गया है.दोनों हिंदू धर्म में घर वापसी कर समीर खान (24) और रोशन खान (25) से समीर जामकर और रोशन जामकर बन गए है. महंत परमहंस गिरिजी महाराज ने बताया कि पूरे विधि विधान व विशेष पूजा पाठ और शुद्धिकरण के बाद दोनो मुस्लिम भाइयो द्वारा हिन्दू धर्म को अपनाया गया है. हिंदू जनजागृति संस्था के महामंत्री प्रवीण व्यास ने बताया कि हिंदू धर्म से प्रभावित होकर दोनों ने शुक्रवार को हिंदू धर्म अपना लिया. उन्हें बचपन से हिंदू धर्म में आस्था थी.दोनों भाइयों ने हिंदू जनजागृति संस्था से जुड़े मनीष कंसारा व संतोष नारायण से संपर्क किया और पूरे रीति रिवाज से हिंदू धर्म को अपना लिया. दोनों तलासरी इलाके के रहने वाले है। "घर वापसी" के बाद समीर जामकर और रोशन जामकर का कहना था कि हिंदू धर्म शांतिपूर्ण धर्म है. दोनो का लगाव सदैव से हिंदू धर्म में था और वहां अधिकतर मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना करते थे. हम अपनी इच्छा से हिंदू धर्म ग्रहण कर रहे है, हमे हिन्दू धर्म से लगाव है और हम इसी धर्म को मानते है. बचपन से ही हमारी हिंदू धर्म में आस्था है. उनकी नानी हिंदू धर्म से थी. दोनो ने अपने घर में एक मंदिर भी बना रखा है.।दोनों भाइयों ने कहा कि हिंदू धर्म अपना कर अब उनका बचपन का सपना पूरा हुआ. हिंदू जन जागृति संस्था की राष्ट्रीय संगठन मंत्री तुलसी छीपा के मुताबिक दोनों भाइयों की इच्छा को देखते ही उसकी घर वापसी कराई गई है. अब जल्द ही आधिकारिक रूप से उसका नाम भी बदल जाएगा. जिसके लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक