विधायक रविंद्र वायकर से आर्थिक अपराध शाखा ने की छह घंटे पूछताछ

विधायक रविंद्र वायकर से आर्थिक अपराध शाखा ने की छह घंटे पूछताछ

मुंबई : शिवसेना (यूबीटी) विधायक रविंद्र वायकर से मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शनिवार को उन आरोपों के सिलसिले में करीब छह घंटे तक पूछताछ की जिनमें कहा गया है कि उन्होंने अपने रुतबे का इस्तेमाल कर उद्यान के लिए आरक्षित भूमि पर पंच सितारा होटल बनाने की अनुमति प्राप्त की एवं मुंबई नगर निकाय को नुकसान पहुंचाया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा में जोगेश्वरी से विधायक वायकर पूर्वाह्न 11 बजे मुंबई पुलिस आयुक्तालय स्थित ईओडब्ल्यू के कार्यालय पहुंचे और शाह पांच बजे निकले। इस दौरान उनसे पूछताछ की गई और उनका बयान दर्ज किया गया। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि उनके बयान का विश्लेषण किया जाएगा जिसके बाद तय किया जाएगा कि उन्हें पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया जाए या नहीं। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने इस साल की शुरुआत में शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि वायकर ने अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर उद्यान के लिए आरक्षित जमीन पर पंच सितारा होटल बनाने की अवैध रूप से मंजूरी ली जिसकी वजह से बृह्नमुंबई महानगरपालिका को भारी नुकसान हुआ।सोमैया ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि यह 'घोटाला' करीब 500 करोड़ रुपये का है। अधिकारी ने बताया कि ईओडब्ल्यू ने बृह्नमुंबई महानगरपालिका के उद्यान एवं भवन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को नोटिस जारी कर जांच से जुड़ने को कहा। अधिकारी ने कहा, "ईडब्ल्यू हर मिलने वाली शिकायत की प्राथमिक जांच करती है, लेकिन इस मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है और जांच जारी है।" वायकर 2009 से लगातार तीन बार जोगेश्वरी पूर्व सीट से विधायक हैं और 2014 से 2019 के बीच देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल में मंत्री थे। वह 1992 से 2010 तक बीएमसी पार्षद थे और 2006 से 2010 के बीच निकाय की शक्तिशाली स्थायी समिति के अध्यक्ष थे।


Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक