वसई विरार मनपा के भ्रष्ट कारोबार की सीएजी द्वारा की जाए विशेष ऑडिट - मनोज बारोट

वसई विरार मनपा के भ्रष्ट कारोबार की सीएजी द्वारा की जाए विशेष ऑडिट - मनोज बारोट वसई : लोकसभा प्रवास योजना के तहत केंद्रीय आदिवासी कल्याण राज्यमंत्री बिश्वेश्वर टुडू पालघर जिले के 3 दिवसीय दौरे पर आए थे , इस दौरान केंद्रीय मंत्री को पालघर जिले की अनेक समस्याओं के निवेदन प्राप्त हुए है , इस दौरान भाजपा वसई विरार जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने वसई विरार महानगरपालिका के भ्रष्ट कारोबार की भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक ( सीएजी ) द्वारा विशेष ऑडिट करवाने की मांग की है। बारोट ने अपने निवेदन में बताया है कि महानगरपालिका की स्थापन होकर 13 साल हुए , इन 13 सालो में विकास कार्यों के लिए केंद्र और राज्य सरकार से मनपा को प्रति वर्ष करोड़ों रुपये की निधि प्राप्त होती है , फिर भी तालुका की तकरीबन 30 लाख जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। मनपा प्रदूषण नियंत्रण कक्ष को प्रतिदिन 10 लाख से अधिक का दंड चुका रही है, लेकिन 15 वे वित्त आयोग के तहत केंद्र सरकार से प्राप्त रु 64 करोड़ में से 62 करोड़ दो साल से तिजोरी में पड़े है।अमृत योजना के तहत करोड़ो रुपए से जल कुंभ तो बनाए , वो मरम्मत करने योग्य हो ग...