सरायत्रिलोकी ग्रामसभा के प्रधानी में हो रहे अनियमित कार्यों से तंग आकर ग्रामीणों ने किया विरोध

सरायत्रिलोकी ग्रामसभा के प्रधानी में हो रहे अनियमित कार्यों से तंग आकर ग्रामीणों ने किया विरोध

बदलापुर तहसील, जनपद जौनपुर अंतर्गत सरायत्रिलोकी ग्रामसभा में प्रधानी के तहत हो रहे कार्यों से तंग आकर ग्रामीणों ने एकसाथ पुरजोर विरोध किया है । बता दे धन तो काफी आवंटित हुआ है लेकिन कार्य धरातल पर दिखाई नही दे रहे है । हालताज में बनी नालिया ध्वस्त नजर आ रही है । कई नालिया सिर्फ कागजों पर ही नजर आ रही है । बातचीत में श्री देवेंद्र सिंह (लोहा सिंह) परितोष सिंह,प्रशांत सिंह दीपक सिंह, राहुल सिंह ने बताया कि गांव में 16 सोलर लाइट आई है लेकिन सरायत्रिलोकी में एक भी नही लगी है । यही हाल सरकार की महत्वकांक्षी योजना अमृत सरोवर की भी है जहा पुराने ईट इस्तेमाल में लाए जा रहे है । 34 लाख आंगनवाड़ी मे और 10 लाख के करीब प्रथिमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए निकाले गए है, पर ग्राम सभा मे इस प्रकार का कोई कार्य नहीं हुआ है, इस प्रकार की कई योजना का सिर्फ नाम लेकर अधिकारियों की मिली भगत से करोड़ो रुपये की हेरा- फेरी हुई है। ग्रामीणों ने समस्त अनियमिताओ के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर, उच्च अधिकारियों से संज्ञान में लेकर जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है ।

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक