Posts

Showing posts from March, 2022

पत्रकारों के हित मे लड़ाई लड़ने के लिए उपयोगी सिद्ध होगा अपवा - लालप्रताप सिंह

Image
पत्रकारों के हित मे लड़ाई लड़ने के लिए उपयोगी सिद्ध होगा अपवा - लालप्रताप सिंह मुंबई : रविवार को पत्रकारों के हित मे शासन प्रशासन से लड़ाई लड़नेवाली संगठन अखण्ड पत्रकार वेलफ़ेयर असोसिएशन ( भारत ) की  महाराष्ट्र राज्य के पालघर जिला में महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष लालप्रताप सिंह व कार्यकारी अध्यक्ष संदीप सिंह के अध्यक्षता में एक बैठक की गई। जहां पर महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष लालप्रताप सिंह ने संगठन के विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि संगठन पत्रकारों के हित मे शासन प्रशासन व राजनेताओं से लड़ने के लिए कटिबद्ध है। यदि हम सभी एक साथ एक मंच पर एकजुटता के साथ कार्य करे तो वह दिन दूर नही जब शासन प्रशासन हमारे समक्ष घुटने टेक देगी। हमारे विभिन्न भागों में बटे होने के चलते शासन प्रशासन व राजनेता हममें फूट डालने में सफल हो रहे हैं। हमे जो शासकीय सुविधाएं मिलनी चाहिए वह नही मिल रही है। हमे शासकीय योजनाओं से दूर रखा गया हैं आख़िर क्यों..?? इसकी मुख्य वजह है आपसी मतभेद, आपसी द्वेष। अब वह समय आ गया है जब अपवा के साथ कदम से कदम मिलाकर एक साथ हम अपने अधिकार के लिए शासन प्रशासन व राजनेताओं से लड़े। बता दें कि अभी...

रमेश मिश्र को बनाया जाए डिप्टी सीएम - कृष्णकांत मिश्र

Image
रमेश मिश्र को बनाया जाए डिप्टी सीएम - कृष्णकांत मिश्र  जौनपुर ( ओ.पी. तिवारी ) : पूर्वांचल स्थित जौनपुर की चर्चित बदलापुर विधानसभा सीट से दुबारा चुनकर आये बीजेपी के लोकप्रिय विधायक रमेशचंद्र मिश्र को डिप्टी सीएम बनाएं जाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। पूर्वांचल के लिए हमेशा लड़ते रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकांत मिश्र की माने तो जौनपुर की बहुचर्चित बदलापुर विधानसभा सीट पर अपने विकास कार्यों की वजह से जाने जानेवाले रमेशचन्द्र मिश्र को दुबारा जीत दर्ज करने में सफलता मिली है। जिसके चलते रमेश मिश्र को उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की तीव्र मांग हो रही है। देश के वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकांत मिश्र ने देश के महानायक लोकप्रिय पीएम नरेंद्र मोदी जी एवं यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी जी से विनम्र मांग करते हुए कहां कि पूर्वांचल हमेशा से पिछड़ा रह गया, रमेशचंद्र मिश्र को उपमुख्यमंत्री बनाया जाय , जिससे अति पिछड़े पूर्वांचल का संपूर्ण विकास हो पाए। रमेशचंद्र मिश्र ने अपने पिछले विधायक कार्यकाल में बदलापुर क्षेत्र में जिस तरह से चहुमुखी विकास कार्य किया है वह अत्यंत सराहनीय है। वैसे भी...

पालघर जिला परिषद को राज्य में ''सर्वश्रेष्ठ जिला'' के रूप में किया गया सम्मानित

Image
पालघर जिला परिषद को राज्य में ''सर्वश्रेष्ठ जिला'' के रूप में किया गया सम्मानित  पालघर : महिला एवं बाल कल्याण विभाग की एकात्मिक बाल विकास परियोजना के तहत पालघर को प्रदेश में सर्वाधिक पंजीकृत बच्चों वाला जिला घोषित किया गया है। करोना महामारी की विकट परिस्थिति में केवल एक आधार पंजीकरण सेट के साथ 6,000 से अधिक बच्चों का नामांकन कर राज्य में उत्कृष्ट कार्य के लिए मंगलवार को पालघर जिला परिषद को राज्य में ''सर्वश्रेष्ठ जिला'' के रूप में सम्मानित किया गया। बाल विकास परियोजना में असाधारण कार्य करने वाली दांडी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शीतल अरुण पाटिल के साथ जिला परिषद की अध्यक्षा वैदेही वाढाण, महिला बालकल्याण सभापती गुलाब राऊत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धाराम सालीमठ, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण भावसार आदि ने सहयाद्री गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में जिला परिषद को सम्मानित करने वाला पुरस्कार स्वीकार किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

विपक्ष को खत्म करने के लिए राज्य सरकार की मशीनरी का दुरूपयोग किया जा रहा है - राजन नाईक

Image
विपक्ष को खत्म करने के लिए राज्य सरकार की मशीनरी का दुरूपयोग किया जा रहा है - राजन नाईक  वसईः सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी की साजिश जांच तंत्र का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेता को झूठे अपराधों में फंसाने की है । जिसका खुलासा देवेंद्र फडणवीस ने किया है । भारतीय जनता पार्टी के वसई विरार जिलाध्यक्ष राजन नाईक ने मांग की है कि विपक्ष को नष्ट कर लोकतंत्र को उध्वस्त करने के इस चौकाने वाले कृत्य की सीबीआई से जांच होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि चूंकि भारतीय जनता पार्टी से लोकतांत्रिक तरीके से निपटा नहीं जा सकता है , महाविकास अघाड़ी के ' साहेबों ' ने लोकअभियोजक के माध्यम से पुलिस बल का दुरुपयोग किया था और पुलिस प्रणाली का इस्तेमाल विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस , भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांतदादा पाटिल , पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार , गिरीश महाजन , चंद्रशेखर बावनकुले और जयकुमार रावल , सुभाष देशमुख को अपराधों में फंसाने की साजिश रची गई थी, अब इसका खुलासा हो गया है। पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा जारी साक्ष्य में लोक अभियोजक ने महाविकास अघाड़ी सरकार के मंत्रियों के दुर्व्यवहार को भी स्वीकार...

कलांतर में महिलाओं ने बिखेरी कलाएं...

Image
  कलांतर में महिलाओं ने बिखेरी कलाएं... मुंबई : अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कलांतर आर्ट्स द्वारा संचालित श्री हरि नारायण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित "आओ जिएं औरों के लिए"मुहिम में माधव बाग मासवन में महिलाओं को शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए कला शिविर और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ढेर सारी महिलाओं ने लाभ लिया सुबह की शुरुआत निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा से शुरू हुआ जिसमें राज बैद्य दिलीप आर सिंह तथा  डाक्टर सुरेश सिंह चित्तौड़िया ने सेवा प्रदान की तथा एक ही स्थान पर महिलाओं को योग,प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वेद, इलेक्ट्रो होम्योपैथ,संगीत चिकित्सा का लाभ मिला। तत्पश्चात महिलाओं ने कैनवास पर तरह-तरह के पेंटिंग किया तथा संस्थान द्वारा सभी लोगों  को भेंट भी प्रदान किया गया! मुख्य अतिथि श्रीमती नीता समीर पाटिल (जिलापरिषद सदस्य पालघर) ने संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए हर संभव मदत का  वादा किया। पिछले कलांतर आर्ट्स स्पर्धा के विजेता वैजयंती राउत, मोनिका देवानंद शंखे,प्रियंका पैलवन को सम्मानित किया गया मुख्य रूप निधि पाटिल,शा...

मुंबई के आजाद मैदान में लगा "नवाब मलिक हटाओ, महाराष्ट्र बचाओ" का नारा

Image
मुंबई के आजाद मैदान में लगा "नवाब मलिक हटाओ, महाराष्ट्र बचाओ" का नारा    मुंबई ( वी बी माणिक ) : भारतीय जनता पार्टी द्वारा मुंबई के आज़ाद मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के नेतृत्व में भारी संख्या में भाजपा ने महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक को तत्काल इस्तीफा देने की मांग की और फडणवीस ने आरोप लगाया कि महा विकास आघाडी के अधिकांश मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त है इसकी जांच होनी चाहिए और राज्यपाल द्वारा राज्य सरकार को तुरंत भंग कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। मलिक अभी भी आर्थर रोड जेल में है इस मोर्चे में संपूर्ण महाराष्ट्र से भाजपाइयों ने भाग लिया,आज़ाद मैदान में पूरा जन सैलाब उमड़ पड़ा। उक्त मोर्चे में प्रदेश के अधिकांश विधायक, सांसद और पदाधिकारी उपस्थित थे सभी ने एक सुर में आवाज करते हुए राज्य सरकार से मांग किया कि नवाब मलिक से अतिशीघ्र इस्तीफा लिया जाए। नवाब मलिक का संबंध मुंबई बम ब्लास्ट के आरोपी दाऊद इब्राहिम से है जिसका खुलासा ईडी के जाँच में मालूम हुआ, दाऊद के द्वारा 12 मार्च 1993 में सीरियल बम ब्लास्ट कर मुंबई के सैक...

सरकार और सरकारी महकमे के द्वारा उपेक्षा का शिकार हो रहा है कस्टम हाउस एजेंट

Image
सरकार और सरकारी महकमे के द्वारा उपेक्षा का शिकार हो रहा है कस्टम हाउस एजेंट, कार्यालय के कई विभागों में जाने पर लगी रोक    मुंबई : जिस कस्टम हाउस एजेंट की नियुक्ति का प्रारूप अनुभाग १४६ सीमा शुल्क अधिनियम  १९६२ दिया गया है , उसी अनुरूप नियुक्ति और क्रिया कलाप संपादित किया जाता है।परंतु पिछले कुछ समय से यह वर्ग का अनादर और उपेक्षा का शिकार हुआ है। मामला एशिया के सबसे बड़े पत्तन न्हावा शेवा के जवाहरलाल नेहरू कस्टम हाउस का है जहा नियुक्त कस्टम हाउस एजेंट्स को कार्यालय में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है वर्तमान समय में सिर्फ कॅश सेक्शन, बांड सेक्शन और लाइसेंस सेक्शन ही कस्टम्स हाउस एजेंट प्रवेश कर सकते है।  इसके अलावा सभी ग्रुप, धन वापसी विभाग, केंद्रीय धन वापसी विभाग, अपील सेक्शन और बहुत सारे विभाग है जहां लगातार कस्टम हाउस एजेंट, दस्तावेजों को जमा करना, किसी भी सवाल का त्वरित उत्तर, और ढेर सारे अगिनत कार्यो में लगे रहते है वहां प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। ऐसे में अब यह सवाल उठता है की आखिर मुंबई के दूरदराज़ क्षेत्रों से सुबह तड़के घर से निकल कर आने वाले इन एजेंट्स का सरकारी...

मनुकुमार श्रीवास्तव ( IAS) बने राज्य के मुख्य सचिव

Image
  मनुकुमार श्रीवास्तव ( IAS) बने राज्य के मुख्य सचिव  मुंबई : महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव ने राज्य के नए मुख्य सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया। सोमवार को निवर्तमान सीएस देबाशीष चक्रवर्ती सेवानिवृत्त हो गए। जिसके बाद श्रीवास्तव को सीएस का जिम्मा सौंपा गया। उन्हें अप्रैल 2023 तक का कार्यकाल मिला है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बीच सुबह हुई बैठक के बाद उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी गई. श्रीवास्तव ने डीएम से लेकर अबतक कई अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाली थी। प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) मनुकुमार श्रीवास्तव राज्य के नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं. सोमवार को वर्तमान मुख्य सचिव देबाशीष चक्रवर्ती सेवानिवृत्त हो गए। जिसके बाद देर शाम श्रीवास्तव ने मुख्य सचिव पद का पदभार ग्रहण कर लिया। वर्ष 1986 बैच के आईएएस अधिकारी श्रीवास्तव पूर्व की फडणवीस सरकार में राजस्व जैसे अहम विभाग की जिम्मेदारी संभाली थी. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले श्रीवास्तव ने नागपुर मनपा के आयुक्त, नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव सहित कई महत्वपूर्...

घर का ताला तोड़ आभूषण चोरी करनेवाले चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

Image
घर का ताला तोड़ आभूषण चोरी करनेवाले चोर चढ़े पुलिस के हत्थे वसई : ठाणे की कलवा पुलिस ने वसई पूर्व स्थित वालिव निवासी दो चोर शेखर नटराज नायर (37) और देवेंद्र गणेश शेट्टी (26) को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके पास से 6 लाख रुपए मूल्य के 12 तोला सोने के आभूषण जब्त किए है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कलवा के मनीषा नगर निवासी स्मिता विजय मालवणकर ने पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई थी। दर्ज कराई गई शिकायत में 7 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर के दरवाजे की कुंडी/ताला तोड़कर घर में घुसकर सोने के जेवर चुरा लिए थे। जिसका मूल्य 6 लाख 58 हजार रुपए के आसपास था। इस मामले की जांच करते हुए कलवा पुलिस निरीक्षक (अपराध), सुदेश अजगवकर, अपराध प्रकटीकरण दस्ते के पुलिस उप-निरीक्षक केएस बगदाने की एक टीम ने कोई सबूत उपलब्ध न होने पर घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर शेखर और देवेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपराध कबूल किया। इनके पास से कुल 6 लाख रुपए मूल्य के 12 तोले सोने के आभूषण जब्त किए गए हैं। पुलिस आगे की जांच में जुटी हु...

बंद पार्क नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए खतरा : मनोज बरोट

Image
बंद पार्क नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए खतरा : मनोज बरोट वसई : कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए वसई विरार मनपा प्रशासन ने संक्रमण से बचाव के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोरोना नियम लागू किए थे। जिसके तहत कई व्यवसायों और सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिबंध लगाए गए, कुछ क्षेत्रों को समय सीमा दी गई, जबकि कुछ क्षेत्रों को पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया था। इसके तहत मनपा प्रशासन ने मनपा क्षेत्र के सभी पार्कों को बंद करने का आदेश दिया था किंतु जैसे-जैसे कोरोना की रफ्तार धीमी होती गई, वैसे-वैसे पाबंदियों में भी ढील देना शुरू हो गया, लेकिन हमारे वसई विरार मनपा क्षेत्र में कुछ पार्क ऐसे हैं जो आज भी बंद हैं। इन बंद पार्कों के कारण बुजुर्गों और महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उनके पास चलने के लिए अथवा बच्चों को खेलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। नागरिकों की इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भाजपा वसई विरार जिलाध्यक्ष मनोज बरोट ने मनपा आयुक्त को लिखित पत्र देकर इन समस्याओं से अवगत कराया है। बारोट का कहना है कि पार्क का इस्तेमाल कई स्थानीय लोग रो...