मनुकुमार श्रीवास्तव ( IAS) बने राज्य के मुख्य सचिव
मनुकुमार श्रीवास्तव ( IAS) बने राज्य के मुख्य सचिव
मुंबई : महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव ने राज्य के नए मुख्य सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया। सोमवार को निवर्तमान सीएस देबाशीष चक्रवर्ती सेवानिवृत्त हो गए। जिसके बाद श्रीवास्तव को सीएस का जिम्मा सौंपा गया। उन्हें अप्रैल 2023 तक का कार्यकाल मिला है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बीच सुबह हुई बैठक के बाद उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी गई. श्रीवास्तव ने डीएम से लेकर अबतक कई अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाली थी। प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) मनुकुमार श्रीवास्तव राज्य के नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं. सोमवार को वर्तमान मुख्य सचिव देबाशीष चक्रवर्ती सेवानिवृत्त हो गए। जिसके बाद देर शाम श्रीवास्तव ने मुख्य सचिव पद का पदभार ग्रहण कर लिया। वर्ष 1986 बैच के आईएएस अधिकारी श्रीवास्तव पूर्व की फडणवीस सरकार में राजस्व जैसे अहम विभाग की जिम्मेदारी संभाली थी. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले श्रीवास्तव ने नागपुर मनपा के आयुक्त, नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव सहित कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली हैं. 1998 से 2002 तक वे नागपुर के जिलाधिकारी भी रहे।
Comments
Post a Comment