नालासोपारा पूर्व पेल्हार स्थित उमर कंपाउंड से लाखों रुपयों के एम डी ड्रग्स के साथ दो ड्रग पेडलर गिरफ्तार
नालासोपारा पूर्व पेल्हार स्थित उमर कंपाउंड से लाखों रुपयों के एम डी ड्रग्स के साथ दो ड्रग पेडलर गिरफ्तार
नालासोपारा (अनिरुद्ध मिश्रा) : मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत पेल्हार पुलिस स्टेशन की सीमा उमर कंपाउंड से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो की ड्रग तस्करी के इरादे से संदिग्ध अवस्था मे पाए गए थे। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शिवाजी पाटिल सहयोगियों के साथ गस्त पर निकले थे उल्लेखित स्थान से गुजरते वक़्त दो व्यक्ति पुलिस की गाड़ी देख तेज गति से मोटर साइकिल चलाते हुए भागे जिसके चलते पुलिस को उनकी गतिविधि संस्यास्पद दिखी और पुलिस दल ने पीछा कर दोनों को उमर कंपाउंड के भीतर दबोच लिया और तलाशी के दौरान उनके पास से ५६. ६५ ग्राम मेफ़ेड्रोन कुल १लाख चौदह हजार की ड्रग्स बरामद की है।आरोपियों पर पेल्हार पुलिस थाने मे आईपीसी की धारा ८(A), २१(A), २९ पंजीकरण संख्या ६४४/२०२५ के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जाँच मे जुट गई है।

Comments
Post a Comment