कोकण तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट, उपमुख्यमंत्री ने की समीक्षा
कोकण तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट, उपमुख्यमंत्री ने की समीक्षा
मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ जैसे कोकण तटीय जिलों में 28 सितंबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। बीते दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे समेत कोकण क्षेत्र के जिलों में हो रही अत्यधिक वर्षा की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि जान-माल और पशुधन की हानि को हर हाल में रोकना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इस बैठक में कोकण विभाग के संभागीय आयुक्त डॉ.विजय सूर्यवंशी, ठाणे जिलाधिकारी श्रीकृष्ण पांचाल, ठाणे महानगरपालिका आयुक्त सौरभ राव, रायगढ़ जिलाधिकारी किशन जावळे, पालघर जिलाधिकारी इंदू रानी जाखड़, ठाणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे तथा मुंबई, नवी मुंबई, कल्याण-डोंबिवली, उल्हासनगर, मीरा-भायंदर, वसई-विरार और भिवंडी महानगरपालिकाओं के आयुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।
इसके अलावा उपमुख्यमंत्री शिंदे ने मराठवाड़ा क्षेत्र के छत्रपति संभाजीनगर, बीड, नांदेड़ और अहिल्यानगर जिलों के जिलाधिकारियों एवं स्थानीय विधायकों से बातचीत कर वहां की वर्षा की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने और उनके भोजन तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
Comments
Post a Comment