पालघर पुलिस बल ने अवैध रूप से शराब की तस्करी करनेवालों के खिलाफ की कार्रवाई, 11.38 लाख की दमण निर्मित नकली शराब बरामद
पालघर पुलिस बल ने अवैध रूप से शराब की तस्करी करनेवालों के खिलाफ की कार्रवाई, 11.38 लाख की दमण निर्मित नकली शराब बरामद
पालघर : तलासरी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तलासरी-उधवा रोड स्थित पाटीलपाड़ा इलाके में नाकेबंदी के दौरान एक संदिग्ध महिंद्रा पिकअप वाहन से भारी मात्रा में दमण निर्मित नकली शराब बरामद की है। जब्त शराब और वाहन की कुल कीमत 11,38,120 आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख के निर्देशन में चल रहे अवैध धंधों पर लगाम कसने के अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। तलासरी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन के जरिए दमण से शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर की गई तलाशी में महिंद्रा पिकअप (क्रमांक GJ 03 BV 2821) से नकली शराब की खेप बरामद की गई। इस मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ महाराष्ट्र मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह सफल कार्रवाई थानाध्यक्ष अजय गोरड के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक व्ही.आर. दरगुडे, श्रे. उपनिरीक्षक जे.एम. उमतौल, सहायक फौजदार हिरामण खोटरे, तथा पुलिसकर्मी कमलेश वरखंडे और इंद्रभान लंबे की टीम ने अंजाम दी।
Comments
Post a Comment