२२वां अखिल भारतीय प्रतिभा प्रेरणा महासम्मेलन २०२५, मुंबई में धूमधाम से संपन्न

२२वां अखिल भारतीय प्रतिभा प्रेरणा महासम्मेलन २०२५, मुंबई में धूमधाम से संपन्न

मुंबई : सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर नाट्यगृह, मीरा रोड का मंच उस समय तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, जब अखिल भारतीय प्रतिभा प्रेरणा महासम्मेलन २०२५ का आयोजन अपने चरम पर पहुँचा। देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभाशाली व्यक्तित्वों को शिक्षा, साहित्य, कला, सैन्य बल, संगीत सहित कई श्रेणियों में सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ नन्हे बच्चों के मोहक नृत्य से हुआ, जिसने उपस्थितजनों का मन मोह लिया। इसके बाद प्रसिद्ध वक्ता डॉ. क्रांति महाजन ने अपने ओजस्वी और प्रेरणादायक भाषण से सभागार को जोश और उत्साह से भर दिया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में छत्रपति शिवाजी महाराज के १३वें वंशज श्री कुनाल मालुसरे मंच की शोभा बढ़ा रहे थे। उनके साथ पिल्लई ग्रुप के प्राचार्य और ८०० से अधिक पेटेंट दर्ज करा चुके प्रो. डॉ. बी. के. सरकार की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और गरिमामय बना दिया। संगीत, कला, शिक्षा और साहित्य जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं।

संस्था का स्वर्णिम इतिहास

पिछले ९ वर्षों में २२ सफल कार्यक्रम आयोजित करने वाली इस संस्था ने देशभर में समाजसेवा और प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का सराहनीय कार्य किया है। इस वर्ष भी करीब ७० व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। समयाभाव के कारण कुछ नामांकित व्यक्तियों का मंच पर सम्मान न हो सका, जिनके लिए आयोजकों ने उनके घर पर ही सम्मान पत्र और ट्रॉफी भेजने का निर्णय लिया है।

"क़दमों के नीचे ज़मीन होगी,

सर पे आसमाँ होगा,

जहाँ मेहनत की रौशनी होगी,

वहीं हर नाम बुलंद होगा।"

विधि सेवा और पत्रकारिता जगत की उपलब्धियाँ

इसी कार्यक्रम में विधि सेवा में लोकप्रिय डॉक्टर श्री बबन मोरे और अपनी बहुआयामी प्रतिभा के लिए चर्चित अधिवक्ता श्री संदीप सिंह को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया। इनके योगदान ने समाज में नई सोच और सकारात्मक दृष्टिकोण का संचार किया है।

उत्साह और प्रेरणा से भरा कार्यक्रम

कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी सम्मानित हस्तियों और मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे प्रेरक आयोजनों का वादा किया।

"तूफ़ानों से आँख मिलाना सीखो,

हर हाल में मुस्कुराना सीखो,

बस यही हुनर है ज़िन्दगी का,

जो हर मोड़ पर काम आता है।

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक