मांडवी वन परिक्षेत्र अंतर्गत वन भूखंड पर तीव्र गति से हो रहा अतिक्रमण, वन रक्षक भ्रष्टाचार की मलाई चाटकर साधे हैं चुप्पी

मांडवी वन परिक्षेत्र अंतर्गत वन भूखंड पर तीव्र गति से हो रहा अतिक्रमण, वन रक्षक भ्रष्टाचार की मलाई चाटकर साधे हैं चुप्पी

नालासोपारा : मांडवी वन परिक्षेत्र अंतर्गत वन भूखंडों पर जोर शोर में भ्रष्टाचार के बलबूते अतिक्रमण किया जा रहा है। वन विभाग के रक्षक भक्षक बन कर वन विभाग के भूखंडों का कौड़ी के दामों में बेचते हुए कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं। जब वन रक्षक ही भक्षक की भूमिका अपनाने लगे तो वन्य जीवों का जीवन तो सासत में पडा ही है साथ ही साथ पर्यावरण को क्षति पहुंचाते हुए क्षेत्र के नागरिकों पर भी आफ़त लाद रहे हैं।
बता दें कि नालासोपारा पूर्व स्थित शिर्डी नगर में सर्वे नं.२५८ गांव मौजे गोखिवरे में वन भूखंड पर कानून कायदों व नियमों को ताक पर रखकर अतिक्रमण कर लिया गया. जिसमें वन अधिकारी प्रभाकर कुंडालकर की अहम भूमिका है ऐसा लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्रों की माने तो वन अधिकारी प्रभाकर कुंडालकर को भूमाफियाओं /अवैध निर्माणकर्ताओं का मसीहा कहा जाता है। भूमाफिया / अवैध निर्माणकर्ता चाहे जब वन विभाग के भूखंड पर अतिक्रमण करना चाहे अथवा कब्जा करना चाहे तो ये महोदय भ्रष्टाचार की मलाई चाटकर पूरा सहयोग करते हैं जिसका प्रमाण इनके क्षेत्र में आनेवाले वन भूखंडों का सर्वे किया जाय तो खुद ब खुद साबित हो जाएगा। वहीं जब ये इतना सब कुछ कर सकते हैं तो वनपाल यतीश तरे कहां पीछे रहनेवाले हैं वे इनसे एक हाथ और आगे निकलते हुए नालासोपारा पूर्व स्थित श्री राम नगर सर्वे नं.९४ में किसी शिवसेना (शिंदे) नेता से मिलीभगत कर अतिक्रमण करा दिया.
तरे जी तो शिवसेना (शिंदे) नेता के मुरीद हैं कि क्षेत्र में वन विभाग के भूखंड पर कितना भी अवैध निर्माण हो, क्या मजाल कि उसपर कार्रवाई करें। सिर्फ नेता का एक फोन ही काफी है। शायद नेता से डरते भी हो कि कहीं ट्रांसफर बांसफर न करा दे, नहीं तो यहां जैसे मलाई कहां मिलेगी..?? फिर भ्रष्टाचार की मलाई के लिए भी तरसना पड़ेगा..?? शायद यही सोचकर चुप्पी साधते हुए तथास्तु भवः का आशीर्वाद दे देते है.बदले में जो दक्षिणा मिले उसी से काम चला लेते हैं..?? फिलहाल देखना यह होगा मांडवी वन परिक्षेत्र अधिकारी (RFO) श्रीमती रीता वैद्य जी क्या भूमिका निभाती है..?? उक्त अवैध निर्माणों को ध्वस्त करेंगी या फिर तथास्तु भवः का आशीर्वाद देंगी..?? 

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक