२२वां अखिल भारतीय प्रतिभा प्रेरणा महासम्मेलन २०२५, मुंबई में धूमधाम से संपन्न

२२वां अखिल भारतीय प्रतिभा प्रेरणा महासम्मेलन २०२५, मुंबई में धूमधाम से संपन्न मुंबई : सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर नाट्यगृह, मीरा रोड का मंच उस समय तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, जब अखिल भारतीय प्रतिभा प्रेरणा महासम्मेलन २०२५ का आयोजन अपने चरम पर पहुँचा। देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभाशाली व्यक्तित्वों को शिक्षा, साहित्य, कला, सैन्य बल, संगीत सहित कई श्रेणियों में सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ नन्हे बच्चों के मोहक नृत्य से हुआ, जिसने उपस्थितजनों का मन मोह लिया। इसके बाद प्रसिद्ध वक्ता डॉ. क्रांति महाजन ने अपने ओजस्वी और प्रेरणादायक भाषण से सभागार को जोश और उत्साह से भर दिया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में छत्रपति शिवाजी महाराज के १३वें वंशज श्री कुनाल मालुसरे मंच की शोभा बढ़ा रहे थे। उनके साथ पिल्लई ग्रुप के प्राचार्य और ८०० से अधिक पेटेंट दर्ज करा चुके प्रो. डॉ. बी. के. सरकार की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और गरिमामय बना दिया। संगीत, कला, शिक्षा और साहित्य जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं। संस्था का स्वर्णिम इतिहास पिछले ९ वर्षों में २२ सफ...