राजनीतिक रसूख में दिनों दिन पलशाचा पाड़ा में प्रगति कर रहा अवैध निर्माण, मनपा अधिकारी कार्रवाई करने के बजाय रसूखदारों की भावरहे हैं चाकरी...

पलशाचा पाड़ा में दबंगई व भ्रष्टाचार के बलबूते बड़े पैमाने पर अवैध नव निर्माण को दिया जा रहा है अंजाम, मनपा अधिकारी कार्रवाई करने के बजाय रसूखदारों की चमचागिरी में है मशगूल....

नालासोपारा : बोईसर विधानसभा क्षेत्र नालासोपारा पूर्व, पेल्हार स्थित पलशाचा पाड़ा में कानून कायदों नियमों व मजदूर की जान को जोखिम में डालकर अथवा महसूल की चोरी करते हुए दबंगई व भ्रष्टाचार के दम पर बड़े पैमाने पर अवैध नव निर्माण को अंजाम दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त अवैध बाँधकाम के निर्माण कार्य का ठेका किसी संजय मौर्या उर्फ भज्जी नामक व्यक्ति द्वारा लिया गया है। जो कि अपने आप को विधायक विलास तरे का करीबी बताता है..!!
सूत्रों की माने तो संजय मौर्या द्वारा दावा किया जाता है कि मनपा अधिकारी हमारी जेब में है हम जैसा चाहे उसे वैसा नचाए, एक बात और हमारे कार्यालय से ही लोगों को अवैध निर्माण करने की हरी झंडी दी जाती है तब जाकर क्षेत्रीय अवैध निर्माणकर्ता अवैध निर्माण को अंजाम देते हैं। हालांकि मामला कुछ भी हो लेकिन यह वास्तविकता तो प्रदर्शित हो रही है कि मनपा के जिम्मेदार अधिकारी इन रसूखदारों की दलाली करने से बाज नहीं आ रहे हैं..?? पिछले एक सप्ताह से सह आयुक्त गिल्सन घोंसालविस व अतिक्रमण प्रमुख दीपक सावंत से ऑनलाइन शिकायत के जरिए उक्त अवैध बाँधकाम को निष्काशित करने की मांग की जा रही है. किंतु इनके द्वारा कार्रवाई न कर गुमराह किया जा रहा है। जबकि इन्हें अपने फर्ज से गद्दारी न करते हुए ईमानदारी पूर्वक उक्त अवैध बाँधकाम को जमीदोंज कर देना चाहिए. लेकिन ये उक्त अवैध बाँधकाम को संरक्षण देने अथवा अवैध निर्माण के प्रगति में सहयोग कर रहे हैं..?? जिसे मनपा आयुक्त अनिल कुमार पवार व अति.आयुक्त संजय हेरवडे को मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से उक्त अवैध निर्माणों को जमीदोंज करना चाहिए अथवा रसूखदारों की दलाली करनेवाले अधिकारियों पर हाजिर जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे लोगों में मनपा के प्रति एक अच्छा संदेश जाएं व लोगों में किसी भी भेदभाव का संशय न रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक