नालासोपारा पूर्व साईनाथ नगर में नव निर्माणाधीन इमारत पर कार्रवाई से दूरी बना रहे मनपा अधिकारी संदेह के घेरे में...
नालासोपारा पूर्व साईनाथ नगर में नव निर्माणाधीन इमारत पर कार्रवाई से दूरी बना रहे मनपा अधिकारी संदेह के घेरे में...
अवैध निर्माणकर्ता के समक्ष ३लाख में अपने जमीर को बेचनेवाला अधिकारी कौन..??
नालासोपारा : वसई विरार शहर मनपा प्रभाग समिति ड कार्यक्षेत्र तूलिंज रोड़ स्थित साईंनाथ नगर, सरस्वती स्कूल के पास कानून कायदों को ताक पर रखकर भ्रष्टाचार के दम पर बेखौफ धोखादायक अनधिकृत इमारत का निर्माण कार्य किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त अवैध इमारत के निर्माण की गुप्त सहमति मनपा के जिम्मेदार अधिकारी द्वारा ३ लाख का ₹ का भ्रष्टाचार कर दिया गया है। जिसका परिणाम यह है कि शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करने से जी चुरा रहे हैं। बता दें कि उक्त विषय की शिकायत मनपा कार्यालय में बारंबार हो रही है किंतु मनपा के जिम्मेदार अधिकारी मानों कान में रुई ठूस लिए हों और आंख पर काली पट्टी बांध लिए हैं। न तो उन्हें दिखाई दे रहा है और न ही सुनाई दे रहा है। जिसका अवैध निर्माणकर्ता फायदा उठाते हुए तीव्र गति से अवैध निर्माण कार्य को अंजाम दे रहा है। बता दें कि उक्त विषय की ऑनलाइन शिकायत मनपा में की गई तो मनपा अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ता को बरगलाने हेतु जवाब दे दिया गया कि निरीक्षण कर यथाउचित कार्रवाई की जाएगी लेकिन महीनों बीत गए शायद इनका न निरीक्षण हुआ और न ही अवैध निर्माण पर कोई तोडू कार्रवाई..?? कुलमिलाकर देखा जाय तो वसई विरार शहर मनपा में भ्रष्टाचार चरम पर है निचले स्तर से लेकर उच्च स्तर तक सिर्फ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार चल रहा है। बड़ी बड़ी डिंग हांकनेवाले मनपा के अधिकारी भी उक्त अवैध निर्माण को लेकर चुप्पी साधे हुए है जिससे यह कहना गलत नहीं होगा कि कहीं न कहीं वे भी भ्रष्टाचार के खेला से अछूते नहीं है..?? अन्यथा अब तक तो कार्रवाई हो जानी चाहिए थी। फिलहाल मनपा अधिकारी द्वारा दिए गए जवाब के अनुसार देखना होगा कि कब उक्त अवैध निर्माण का निरीक्षण होता है अथवा कब अवैध नव निर्माणाधीन इमारत को जमीदोंज किया जाता है..??
Comments
Post a Comment