मानवीय भारत पार्टी के द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

मानवीय भारत पार्टी के द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस 

राजतंत्र के विकल्प के रूप मे गणतंत्र की लोकतान्त्रिक आवधारणा को भारतीय संविधान मे आत्मसात किया गया है - मुक्तेश्वर 

लखनऊ : मानवीय भारत पार्टी की तरफ से देश के विभिन्न शहरों मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया गया. मुख्य समारोह पार्टी मुख्यालय लखनऊ मे हुआ जहाँ राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकतेश्वर और समाजसेवी देवी प्रसाद यादव ने झंडारोहण किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मुक्तेश्वर ने अपने उद्बोधन मे कहा गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों को बधाई. राजतंत्र के विकल्प के रूप मे गणतंत्र की लोकतान्त्रिक आवधारणा को भारतीय संविधान मे आत्मसात किया गया है. इसका अर्थ है देश का प्रमुख देश की जनता द्वारा चुना जायेगा, न की आनुवंशिक राजा होगा, अर्थात गणतंत्र परिवारवाद का परोक्ष रूप मे विरोधी है.यदि हमें भारतीय गणतंत्र को वास्तविक रूप मे लाना है तो हम सभी को व्यक्ति पूजा-भक्ति और परिवार पूजा-भक्ति के प्रचलन को नकारना होगा. ऐसा तभी होगा जब देश की जनता मे आत्म सम्मान और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की भावना का संचार किया जाय. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शमशीर अहमद ने जौनपुर मे तथा राष्ट्रीय महासचिव हेमंत कुमार चौधरी ने प्रयागराज मे झंडारोहण किया. महाराष्ट्र में मुंबई महानगर के अध्यक्ष सुरेंद्र मिश्र ने झंडारोहण किया. मध्य प्रदेश राज्य के अध्यक्ष अज़ीज़ अहमद कुरैशी ने सतना मे तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के संयोजक संजय कुमार सिंह ने वाराणसी मे झंडारोहण किया।

Comments

Popular posts from this blog

वसई-विरार शहर मनपा क्षेत्र में अब शेयर्ड रिक्शा के साथ मीटर्ड रिक्शा भी शुरू किए जाएंगे - वसई की संघर्षशील विधायक स्नेहा दुबे पंडित की मांग स्वीकार

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त