भाजपा के मंत्री गिरीश चंद्र यादव के द्वारा पत्रकारों पर अभद्र टिप्पणी का पुरजोर विरोध करता है अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन
भाजपा के मंत्री गिरीश चंद्र यादव के द्वारा पत्रकारों पर अभद्र टिप्पणी का पुरजोर विरोध करता है अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन
जौनपुर : भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार को देख लेने की धमकी देने वाले भाजपा के मंत्री गिरीशचंद्र यादव का अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन (भारत) पुरजोर विरोध करती है। पत्रकार का धर्म है वह भ्रष्टाचार के मामले सरकार के मंत्रियों से पूछे और जनप्रतिनिधियों और चुने हुए मंत्रियों का कर्तव्य है कि वह उस पर जवाब दे।
प्रेस वार्ता में नमामि गंगे प्रोजेक्ट में आ रही भ्रष्टाचार की खबरों पर सवाल करने पर मंत्री जी भड़क गए । पत्रकार को धमकी देते हुए देख लेने की बाते करने लगे। इस मामले में जहां धनंजय सिंह ने पत्रकार का समर्थन किया । लेकिन भाजपा ने अब तक मंत्री महोदय पर कोई कार्यवाही नहीं की है। ऐसे में पत्रकारों के बड़े संगठन अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन (भारत) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शील गहलौत के निर्देश पर मंत्री महोदय पर कार्यवाही की मांग की है । संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी संदीप कुमार सिंह ने कहा है कि मंत्री महोदय से पत्रकार ने कोई गलत सवाल नही किया है । पत्रकारिता एक जोखिम भरा कार्य है अगर पत्रकारों को सरकार के मंत्रियों से ऐसे धमकी मिलेगी और सरकार चुप रहेगी तो पत्रकारों की सुरक्षा खतरे में है। आज की तारीख में पत्रकारों पर हो रहे हमले, फर्जी मुकदमे, धमकियां, उनकी आवाज दबाने की कोशिश एक तरीके से लोकतंत्र को खोखला करने का कार्य है। अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन भारत इस कार्य की निंदा करता है साथ ही साथ मांग करता है कि भारत की न्याय पालिका इस मामले में स्वतः संज्ञान लेकर उचित दिशा निर्देश जारी करे ।
Comments
Post a Comment