विशेष नियोजन प्राधिकरण क्षेत्र में मनपा द्वारा अनधिकृत निर्माण पर की गई निष्कासन कार्रवाई
विशेष नियोजन प्राधिकरण क्षेत्र में मनपा द्वारा अनधिकृत निर्माण पर की गई निष्कासन कार्रवाई
विरार : 18 सितंबर 2024 को वसई विरार शहर मनपा आयुक्त अनिल कुमार पवार एवं अतिरिक्त आयुक्त संजय हेरवडे और उपायुक्त (अतिक्रमण)अजीत मूठे के आदेशानुसार खैरपाड़ा गांव, विरार फाटा के पास,अमूल डेयरी के पास लगभग 7000 वर्ग फुट औद्योगिक शेड का अनधिकृत निर्माण कार्य को ध्वस्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में सह आयुक्त संगीता घाडीगांवकर (विशेष नियोजन प्राधिकरण), हिमांशु राऊत (ठेका अभियंता), हेमन्त मेहर (लिपिक) एवं श्रमिक उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment