कॉलेज से घर जा रही युवती के साथ छेड़छाड़ व अपहरण करने के प्रयास के चलते दो पुलिसकर्मी पर मामला दर्ज

कॉलेज से घर जा रही युवती के साथ छेड़छाड़ व अपहरण करने के प्रयास के चलते दो पुलिसकर्मी पर मामला दर्ज

वसई : गोवा की यात्रा पर निकली पुलिस ने अकेले कॉलेज से घर जा रही एक युवती को रास्ते में रोककर, उसके साथ छेड़छाड़ और उसका अपहरण करने की कोशिश की। उक्त घटना मंगलवार, 24 सितंबर को सिंधुदुर्ग जिले के देवगढ़ तालुका के जामसांडे में घटित हुई। गुस्साए ग्रामीणों ने 2 पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की बेदम पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. देवगढ़ पुलिस ने उक्त मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना की जानकारी होते ही पुलिस कमिश्नर ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.बताया जा रहा है की वसई यातायात पुलिस शाखा में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल हरिराम गिते (34) और पुलिस कांस्टेबल प्रवीण रानाडे (32) ने अपने दोस्तों माधव केंद्रे, श्याम शंकर गिते और सतवा केंद्र (32) के साथ गोवा में छुट्टी बनाने जा रहे थे। 24 सितंबर, मंगलवार को एक 18 वर्षीय युवती सिंधुदुर्ग जिले के देवगढ़ तालुका के जामसांडे गांव में आनंदवाड़ी मोड़ पर अपने घर जा रही थी तभी पुलिसकर्मी उसे अकेला देखकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। पुलिस कांस्टेबल हरिराम गीते ने उससे पूछा 'क्या मेरे साथ आती है। तुझे वसई घुमाएंगे। गाड़ी में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने भी युवती पर तंज कसते हुए उसे छेड़ा। जब वह नजरअंदाज कर रही थी तो पुलिसकर्मियों ने उसका हाथ खींचकर कार में डालने और ले जाने की कोशिश की। इसका एहसास होते ही आसपास के ग्रामीण जुट गये. उन्होंने पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई की और देवगढ़ पुलिस को सौंप दिया. देवगढ़ पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 74 75(2) 140(1) 62, 140 (3) और 62, 140 (4) 62 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है.

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक