नालासोपारा में गैर कानूनी तरीके से रह रहे पांच बांग्लादेशी चढ़े पुलिस के हत्थे
नालासोपारा में गैर कानूनी तरीके से रह रहे पांच बांग्लादेशी चढ़े पुलिस के हत्थे
नालासोपारा : पालघर जिले के नालासोपारा क्षेत्र में कथित तौर पर गैर कानूनी तरीके से रह रहे पांच बांग्लादेशियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस अधिकारी द्वारा उक्त जानकारी दी गई। पुलिस निरीक्षक सुरभि पवार ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ (एएचटीसी) ने नालासोपारा इलाके की झुग्गी बस्ती में 22 सितंबर को छापेमारी की कार्रवाई की और पांच पुरुषों को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी अरशद रहमतुल्लाह गाजी (52), अली मोहम्मद दीनमोहम्मद मंडल (56), मिराज साहेब मंडल (19), सज्जाद कादिर मंडल (45) और साहेब पंचानन सरदार (45) के पास कथित तौर पर भारत में रहने के लिए वैध दस्तावेज नहीं थे। अधिकारी ने बताया कि आरोपी करीब 10 साल पहले नदी के रास्ते भारत में दाखिल हुए थे और दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम कर रहे थे। अधिकारी के मुताबिक सोमवार को पुलिस ने विदेशी अधिनियम-1946 और पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम-1950 की सुंसगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment