प्रधानमंत्री और पालकमंत्री के जन्मदिन निमित्त भाजपा वसई विरार जिला ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

प्रधानमंत्री और पालकमंत्री के जन्मदिन निमित्त भाजपा वसई विरार जिला ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

वसई : दिनांक 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 20 सितंबर को महाराष्ट्र राज्य के सार्वजनिक बांधकाम मंत्री एवं पालघर के पालकमंत्री रविन्द्र चव्हाण के जन्मदिन के उपलक्ष्य में दिनांक 22 सितंबर, रविवार को भाजपा वसई विरार शहर जिला अंतर्गत नालासोपारा एवं वसई विधानसभा की ओर से जिला अध्यक्ष महेंद्र पाटिल तथा विधानसभा प्रमुख राजन नाईक और मनोज पाटिल के मार्गदर्शन में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विनीत तिवारी ने साथिया ब्लड बैंक के सहयोग से नालासोपारा पूर्व स्थित राधा कृष्ण होटल हॉल में तो वहीं वसई में वसई शहर अध्यक्ष नंदकुमार महाजन के नेतृत्व में सरला ब्लड बैंक के सहयोग से वसई स्थित पारनाका स्थित भाजपा कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

जहां सैकड़ों रक्तदाताओं ने रक्तदान कर जनसेवा के कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज कराई. रक्तदान जैसे महादान में सहयोग के लिए राजन नाईक और मनोज पाटिल ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया. इस शिविर के दोनो स्थान पर जिला अध्यक्ष महेंद्र पाटिल ने उपस्थित रहकर उक्त सेवा कार्य के लिए सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया. ऐसी जानकारी प्रसिद्धि प्रमुख एवं जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक