पत्रकार बंधुओं का सहयोग रहा तो सदन में गूंजेगी अपवा की आवाज - सुंदरी ठाकुर (राष्ट्रीय संगठन महामंत्री)
पत्रकार बंधुओं का सहयोग रहा तो सदन में गूंजेगी अपवा की आवाज - सुंदरी ठाकुर (राष्ट्रीय संगठन महामंत्री)
मुंबई : अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन भारत की राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ0 सुंदरी ठाकुर के वर्सोवा स्थित आवास पर संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संदीप कुमार सिंह ने एक शिष्टाचार भेंट की। जहां संगठन के लिए मुंबई में एक बड़ा आयोजन कराने एवं कार्यक्रम में बॉलीवुड के कलाकारों के समावेश पर चर्चा हुई। इस दौरान बातचीत में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुंदरी ठाकुर ने कहा कि अपवा संगठन का बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन मुंबई महाराष्ट्र में कराया जायेगा इसके लिए जल्द ही रूपरेखा तय की जायेगी। इस आयोजन में संगठन से जुड़े देश भर के पत्रकारों के साथ मुंबई मीडिया के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ सिनेमा जगत की नामचीन हस्तियां मौजूद रहेगी। आगे उन्होंने कहा कि पत्रकारों का फायदा हर राजनीति का शौक रखने वाला कार्यकर्ता बखूबी लेता है। पत्रकार अपनी लेखनी से एक साधारण कार्यकर्ता से नेता बनाता है और आगे चलकर विधायक सांसद और मंत्री बनाता है। पर सदन तक नेता को पहुंचाने वाला पत्रकार ही होता है, लेकिन सदन में पहुंचने के बाद उस पत्रकार को नेता भुल जाता है। लेकिन आने वाले समय में इसमें भी परिवर्तन देखने को मिलेगा। महाराष्ट्र के आगामी चुनाव में सभी पत्रकार बंधुओं का बेहतर सहयोग रहा तो आगामी विधान सभा के सदन में अपवा से जुड़ा पत्रकार विधायक भी होगा और सदन में पत्रकारों के हितार्थ आवाज भी गूंजेगी। और यह आवाज तब तक गूंजेगी. जब तक सरकार पत्रकारों के हितार्थ कल्याणकारी योजना, पत्रकार आयोग, पत्रकार सुरक्षा, पत्रकार पेंशन, पत्रकार दुर्घटना लाभ आदि की मंजूरी नहीं हो जाती। वहीं अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन भारत(पंजीकृत) के राष्ट्रीय महामंत्री संदीप कुमार सिंह ने कहा की अपवा का एजेंडा अटल है इसे हम सब मिलकर पूरा कराकर ही दम लेंगे। इसके लिए सरकार को गंभीर होना ही होगा। अगर सरकार गंभीर नहीं हुई तो हम लोग माननीय उच्च न्यायालय या माननीय उच्चतम न्यायालय की शरण लेगे। इस कार्यक्रम के बाद एवं महाराष्ट्र सरकार के चुनाव के पहले यह मामला गर्म होना तय है। इस संबंध में पत्रकार सुरक्षा से जुड़े मामले और अब तक न्यायालय में गए मामलो का अध्ययन जारी है। जल्द ही कानूनी विचार स्थापित कर पत्रकारों के लिए भारतीय संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत एक जनहित याचिका माननीय मुंबई उच्च न्यायालय में दाखिल की जायेगी। कभी संगठन को मजबूती के लिए अधिवक्ताओं की विशेष जरूरत पड़ती थी अब अपवा संगठन के पास एक से बड़कर एक अधिवक्ता है जो ईट से ईट बजाने का दमखम रखते हैं. यह सर्वविदित है पत्रकारों के लिए कई संगठन कार्यरत है किंतु सशक्त कानून बनाने की तरफ अपवा मील का पत्थर साबित होगा। अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन (अपवा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शील गहलौत ने दूरभाष के माध्यम से राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुंदरी ठाकुर से बात कर अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री की पहल एवं सूझबूझ की सराहना की।
Comments
Post a Comment