चरित्र पर संदेह के चलते पति द्वारा पत्नी की चाकू मारकर हत्या, आरोपित पति पहुंचा हवालात
चरित्र पर संदेह के चलते पति द्वारा पत्नी की चाकू मारकर हत्या, आरोपित पति पहुंचा हवालात
विरार : विरार के वावतेवाडी क्षेत्र में चरित्र पर संदेह के चलते पति द्वारा पत्नी की चाकू मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है की उक्त घटना शुक्रवार सुबह तड़के विरार स्थित वावतेवाडी क्षेत्र के एकवीरा बिल्डिंग में घटित हुई.घटना की जानकारी जैसे ही विरार पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.गोपाल राठौड़ (38) अपनी पत्नी भारती राठौड़ (32) के साथ विरार के वावटेवाड़ी की एकवीरा बिल्डिंग नंबर 16 में रहते थे। आरोपित गोपाल को शराब पीने की लत थी। उसकी पत्नी भारती उसे शराब की आदत को छोड़ने के लिए कह रही थीं। इसी बात से वह नाराज था. साथ ही आरोपित अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह के कारण हमेशा उसके साथ मारपीट करता था. उसी झगड़े के चलते शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे आरोपित ने अपनी पत्नी की छाती के नीचे, पेट के बीच में और पेट के बायीं तरफ दो जगह चाकू मारकर हत्या कर दी. विरार पुलिस ने शुक्रवार रात आरोपी पति को कल्याण से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपित को वसई कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे 17 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
Comments
Post a Comment