नालासोपारा विधानसभा में गणेश विसर्जन निमित्त तीन महाभंडारे का हुआ आयोजन, 35 हजार से अधिक भाविको ने लिया सेवा का लाभ

नालासोपारा विधानसभा में गणेश विसर्जन निमित्त तीन महाभंडारे का हुआ आयोजन, 35 हजार से अधिक भाविको ने लिया सेवा का लाभ 

नालासोपारा : भाजपा नालासोपारा विधानसभा प्रमुख  राजन नाईक के मार्गदर्शन में गणेश विसर्जन निमित्त तीन महाभंडारे का आयोजन किया गया. जहां तकरीबन 35 हजार से अधिक भाविकों ने प्रसाद ग्रहण कर सेवा का लाभ लिया. इन सभी भंडारों की जानकारी देते हुए जिला उपाध्यक्ष और नालासोपारा पूर्व के गाला नगर भंडारा के आयोजक मनोज बारोट ने बताया की तकरीबन पिछले 25 साल से राजन नाईक के मार्गदर्शन में गाला नगर में महाभंडारा का आयोजन किया जाता है और हर साल इस भंडारे में हजारों गणेश भक्त प्रसाद का आनंद लेते है. इसी प्रकार पिछले 3 साल से विरार के मनवेल पाड़ा में भी भंडारे का आयोजन किया जा रहा है और इस वर्ष विरार पश्चिम में पेट्रोल पंप के सामने भी एक नए भंडारे का आयोजन किया गया.

इ स प्रकार इन तीन भंडारे के माध्यम से 35 हजार से अधिक गणेश भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. इसी तरह नालासोपारा पूर्व के तुलिंज रोड पर कायदा सेल के जिला संयोजक प्रदीप पांडे ने चाय वितरण तो ओसवाल नगरी में सुनील तिवारी, नागेंद्र तिवारी और तुलिंज मंडल के पदाधिकारियों द्वारा शरबत वितरण का आयोजन किया गया.कुल मिलाकर इन सभी भंडारे और चाय शरबत वितरण के माध्यम से लाखों भाविकों ने सेवा का लाभ लिया। इसके लिए राजन नाईक ने सभी गणेश भक्तों का तथा सभी सेवा कार्यों को सफल करने के लिए अथक परिश्रम करनेवाले सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओ का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया.

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक