वसई विरार शहर मनपा प्रभाग समिति जी कार्यक्षेत्र कामण परिसर मे 20000 स्क्वायर फीट अवैध निर्माण किया गया ध्वस्त
वसई विरार शहर मनपा प्रभाग समिति जी कार्यक्षेत्र कामण परिसर मे 20000 स्क्वायर फीट अवैध निर्माण किया गया ध्वस्त
वसई : आज दिनांक 27/09/2024 को मनपा आयुक्त अनिल कुमार पवार व अति.आयुक्त (दक्षिण) संजय हेरवाडे, उपायुक्त - अजीत मुठे (अतिक्रमण) के आदेशानुसार प्रभाग समिति (जी) कार्यक्षेत्र 1) ग्राम मौजे कामण में 01 इंडस्ट्रियल गाला लगभग 5000 वर्ग फुट पत्रा व ईट बांधकाम
अथवा गांव मौजे कामण में ही 01 इंड.पत्रा शेड लगभग 15000 वर्ग फीट पत्रा व ईंट बांधकाम, कुल मिलाकर 20000 वर्ग फुट. पत्रा व ईंट बांधकाम को निष्कासित किया गया।उक्त अभियान में प्रभाग समिति की सह आयुक्ता संगीता घाड़ीगांवकर, कौस्तुभ तमोरे, अरुण सिंह, साहिल सावे (कनिष्ठ अभियंता), विजय नडगे (वरिष्ठ लिपिक) और श्रमिक कर्मचारी तथा साथ ही महाराष्ट्र सुरक्षा बल (एमएसएफ) उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment