नालासोपारा के धानिव बाग में मिला महिला का शव,पुलिस शिनाख्त में जुटी

नालासोपारा के धानिव बाग में मिला महिला का शव,पुलिस शिनाख्त में जुटी

नालासोपारा : मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत नालासोपारा पूर्व स्थित पेल्हार पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत धानिव बाग में एक 35 से 40 वर्षीय अज्ञात महिला की हत्या किया हुआ शव पेल्हार पुलिस को मिला है। इस संबंध में पेल्हार पुलिस ने अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ धारा 302,201 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, 28 मई को धोदाडा डोंगर के नीचे, हरवटेपाडा, धानिवबाग, नालासोपारा पूर्व में एक अज्ञात महिला उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष की हत्या किया हुआ शव मिला, उन्होंने कहा कि, महिला गुलाबी रंग का पंजाबी सलवार सूट और उसके ऊपर चॉकलेट (बैंगन) रंग का नकाब पहनी हुई है, अधिकारी ने बताया कि, किसी अज्ञात कारण से अज्ञात अभियुक्त ने महिला की गर्दन, छाती पर लोहे के चाकू या किसी अन्य धारदार हथियार से वार कर, उसकी हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से महिला के शव को धोदाडा डोंगर के नीचे लाकर फेंक दिया। फिलहाल, पुलिस महिला की शिनाख्त व हत्यारे की तलाश में जुटी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

नायगांव क्षेत्र में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

वसई-विरार में लगभग 35 साल से एक क्षत्र शासित बहुजन विकास आघाड़ी का किला हुआ ध्वस्त

फर्जी डॉक्टर पर मामला दर्ज, मिलाप यूनानी आयुर्वेदिक केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था क्लिनिक